Shahid Kapoor and Parineeti Chopra: शाहिद कपूर की फिल्म ‘कबीर सिंह’ बॉक्स ऑफिस पर कमाई के झंडे गाड़ रही है। फिल्म की अपार सफलता के कारण उनकी लोकप्रियता में भी इजाफा हुआ है। एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने भी शाहिद संग एक शर्त पर काम करने की इच्छा जाहिर की है। दरअसल परिणीति चोपड़ा से ट्विटर पर एक सेशन के दौरान एक फैन ने सवाल पूछा कि क्या वह शाहिद कपूर संग काम करना चाहेंगी?

फैन के सवाल के जवाब में परिणीति ने लिखा- 100 प्रतिशत! उम्मीद करती हूं कि हम दोनों को एक अच्छी स्क्रिप्ट मिले। इतना ही नहीं परिणीति ने फैन के सवाल के जवाब में शाहिद को भी टैग किया है। परिणीति चोपड़ा मुंबई के ट्रैफिक में फंस गई थीं और उन्होंने फैन संग सवाल जवाब का सेशन करने का फैसला लिया था। फैन के कई अन्य रोचक सवालों का भी परिणीति ने जवाब दिया।

परिणीति चोपड़ा इन दिनों सायना नेहवाल की बायोपिक पर काम कर रही है। फिल्म के लिए परिणीति काफी ट्रेनिंग भी ले रही है। हाल ही में परिणीति ने बैडमिंटन कोर्ट से बॉटल कैप चैलेंज भी पूरा किया था। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। इसके पहले भी बैडमिंटन ट्रेनिंग के दौरान की तस्वीरों को परिणीति शेयर करती आई हैं। वहीं एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि सायना जैसी टॉप क्लास खिलाड़ी की बराबरी करना उनके लिए काफी मुश्किल है। हालांकि वह अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर रही हैं। इसके अलावा परिणीति ने कहा कि कैटरीना के पास हमेशा सबसे अच्छी सलाह होती है।

करियर की बात करें तो परिणीति चोपड़ा एक हॉलीवुड फिल्म के अलावा सायना नेहवाल की बायोपिक और ‘जबरिया जोड़ी’ में नजर आएंगी। ‘जबरिया जोड़ी’ में परिणीति की सिद्धार्थ मल्होत्रा संग जोड़ी दिखाई देगी। इसके अलावा वह इन दिनों हॉलीवुड फिल्म के एक ऑफिशियल हिंदी रीमेक में भी बिजी हैं।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)