दुनियाभर में नए साल का सेलिब्रेशन चल रहा है। आम जनता से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स तक जश्न में डूबे हुए हैं। बी-टाउन के सितारे अलग-अलग अंदाज में नए साल का स्वागत कर रहे हैं। बॉलीवुड के कई सेलेब्स इस समय देश से बाहर हैं, जिनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
वहीं राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा भी नया साल यूरोप में मना रहे हैं। एक्ट्रेस की नए साल के सेलिब्रेशन की तस्वीरें काफी वायरल हो रही हैं, जिसमें दोनों रोमांटिक अंदाज में पोज देते नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर दोनों की तस्वीरों पर फैंस प्यार लुटाते नजर आ रहे हैं।
परिणीति चोपड़ा ने शेयर की रोमांटिक तस्वीरें
परिणीति चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पति राघव के साथ रोमांटिक तस्वीरें शेयर की हैं। एक फोटो में परिणीति को राघव के कंधे पर सिर रखे देखा जा सकता है। वहीं, दूसरी फोटो में एक्ट्रेस हाथ में चॉकलेट पकड़े हुए दिखाई दे रही हैं। इसके अलावा वह तीसरी तस्वीर में राघव की गोद में बैठी नजर आ रही हैं और कैमरे की तरफ पोज दे रही हैं।
एक तस्वीर में परिणीति अपने भाई शिवांग चोपड़ा और राघव चड्ढा संग नजर आ रही हैं। आखिरी फोटो एक कॉफ़ी मग की है। इन फोटोज को शेयर करते हुए परिणीति ने लिखा कि ‘अपना नया साल और क्रिसमस अपने प्रियजनों के साथ मनाया। उन्हें कसकर गले लगाया और बिस्तर पर चॉकलेट खाई। ये बहुत ही आरामदायक और गर्मजोशी से भरा था। सभी को हैप्पी न्यू ईयर।’ बता दें कि परिणीति चोपड़ा इन दिनों लंदन में अपने पति राघव के साथ वेकेशन एन्जॉय कर रही हैं।
राघव ने लिखा खास नोट
वहीं राघव ने कुछ खास तस्वीरें शेयर की हैं। जिसमें परिणीति, राघव के गालों को एक हाथ से दबाते हुए दिख रही हैं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए राघव ने लिखा कि ‘ये मुझे सैंटा कहती है। लेकिन ये मैं ही हूं, जिसे सबसे बढ़िया गिफ्ट मिला है। आप सभी को प्यार और खुशियों से भरा ये साल मुबारक हो।’ बता दें कि परिणीति चोपड़ा को आखिरी बार ‘मिशन रानीगंज’ में देखा गया था। अब वह जल्द ही ‘चमकीला’ में नजर आएंगी।