एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) कुछ समय से आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा संग डेटिंग और सगाई की खबरों के चलते चर्चा में बनी हुई हैं। हालांकि दोनों ने इस बारे में अब तक खुलकर बात नहीं की थी। लेकिन अब परिणीति चोपड़ा ने राघव चड्ढा को लेकर बिना नाम लिए डेटिंग रूमर्स पर चुप्पी तोड़ी है और बताया है कि किस तरह से लोग उनकी पर्सनल लाइफ को लेकर ज्यादा दिलचस्प हो गए। इसी के साथ एक्ट्रेस ने यह भी बताया कि वह कैसे लाइमलाइट में आई अपनी निजी जिंदगी को संभालती हैं।

दरअसल बीते दिनों परिणीति चोपड़ा और आप नेता राघव चड्ढा को कुछ समय पहले एक साथ डिनर पर स्पॉट किया गया। इसके बाद परिणीति चोपड़ा और राघव एयरपोर्ट पर भी एक साथ नजर आए थे। तब से इन अफवाहों को बाजार काफी गर्म है परिणीति राघव को डेट कर रही हैं। कयास ये भी लगाए जा रहे हैं कि इनकी शादी भी होने वाली है। वहीं हाल ही में एक्ट्रेस की रिंग फिंगर में अंगूठी देखकर फैंस परिणीति और राघव की सगाई के कयास लगा रहे है। वहीं एक्ट्रेस ने इस पर बिना किसी का नाम लिए बात की है।

परिणीति चोपड़ा ने राघव चड्ढा संग डेटिंग रूमर्स पर खुलकर की बात

परिणीति चोपड़ा ने हाल ही में लाइफस्टाइल एशिया को दिए इंटरव्यू में राघव संग डेटिंग रूमर्स पर कहा कि ‘मीडिया में मेरे बारे में चर्चा करने और कभी-कभी बहुत ज्यादा पर्सनल हो जाने के कारण लाइन क्रॉस की जाती है। डिस्कस करना और अपमान करना इन दोनों के बीच एक बहुत पतली लाइन है। अगर सफाई देना जरूरी नहीं होगा तो मैं सफाई नहीं दूंगी। हालांकि इस दौरान परिणीति ने राघव का नाम नहीं लिया।’

राघव चड्ढा ने क्या कहा था

वहीं राघव चड्ढा से जब बीते दिनों परिणीति संग शादी की खबरों को लेकर सवाल किया गया था तो इस पर आप नेता ने कहा था कि ‘आज जश्न मनाइए कि आम आदमी पार्टी नेशनल पार्टी बनी है। इसके बाद और भी कई जश्न मनाने के मौके आएंगे। वहीं परिणीति और राघव चड्ढा की सगाई की खबरों को लेकर गायक हार्डी संधू ने बयान दिया था। हार्डी ने कहा था कि उन्होंने परिणीति को फोन कर बधाई भी दे दी है। वहीं, आम आदमी पार्टी के सांसद संजीव अरोड़ा भी ट्वीट कर राघव और परिणीति को बधाई दे चुके हैं।