बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने इसी साल शादी की है। आज परिणीति और राघव के घर जोशीमठ के शंकराचार्य श्री अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती पधारे थे। जिसकी जानकारी एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और राजनेता राघव चड्ढा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके दी है।
राघव चड्ढा ने पोस्ट करते हुए लिखा है, ”अहोभाग्य हमारे….मेरे घर साक्षात प्रभु हैं पधारे। आज मैं और @parineetichopra भाव विह्वल हैं, आज हमारे भाग्य के द्वार खुल गए, हम सभी धन्य हो गए। धर्म के ज्ञाता, सनातन संस्कृति के सर्वोच्च प्रतिनिधि जोशीमठ के परमपूज्य शंकराचार्य श्री अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी का शुभ आगमन आज हमारे निवास स्थान पर हुआ। उनके चरण कमलों की धूल से मेरे घर का हर-एक कोना पवित्र हो गया। हमारे परिवार ने जगदगुरू शंकराचार्य जी के सानिध्य में बैठकर उनका आशीर्वाद और प्रसाद लिया। मैं अत्यंत विनम्रतापूर्वक परमपिता परमेश्वर का आभार व्यक्त करता हूं, जिनकी कृपा से मेरे परिवार के जीवन में ये अनमोल क्षण आया है।”
जो तस्वीरें सामने आई हैं उसमें शंकराचार्य जोड़े को आशीर्वाद देते दिख रहे हैं, एक तस्वीर में राघव चड्ढा उनके चरणों में नतमस्तक दिख रहे हैं।
परिणीति चोपड़ा ने इंग्लिश में यही पोस्ट किया है। और अपनी खुशी और आभार व्यक्त किया है। यहां पढ़िए परिणीति चोपड़ा के बॉलीवुड करियर के बारे में