बॉलीवुड एक्टर परेश रावल इन दिनों अपने एक अजीबोगरीब बयान की वजह से चर्चा में हैं। हाल ही में द लल्लनटॉप को दिए एक इंटरव्यू में परेश रावल ने दावा किया कि उन्होंने 15 दिन तक लगातार अपना पेशाब पिया था और इससे उनकी टूटी हुई हड्डी जल्दी जुड़ गई।

परेश रावल ने बताया था कि उनके एक करीबी ने उन्हें ये सलाह दी थी। जिसके बाद बीयर की तरह सिप-सिप करके परेश रावल ने सुबह उठकर अपना पहला यूरिन पीना शुरू किया। परेश ने दावा किया कि इसके बाद उनकी एक्सरे रिपोर्ट देखकर डॉक्टर भी हैरान रह गए।

परेश रावल को उनके इस दावे की वजह से बहुत ट्रोल किया गया। मगर परेश रावल पहले ऐसे व्यक्ति नहीं हैं जिन्होंने यूरिन पीने की बात कही है। इससे पहले भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई ने भी एक इंटरव्यू में अपने यूरिन को पीने की बात कबूल कर चुके हैं। उन्होंने बताया था कि वो हर सुबह लगभग एक कप यूरिन पीते थे सुबह। वहीं महाराष्ट्र के पूर्व सीएम शरद पवार ने भी मोरार जी देसाई के कहने पर यूरिन पीना शुरू कर दिया था।

राम तेरी गंगा मैली’ में मंदाकिनी वाले रोल के लिए ऑडिशन देने गई थीं रामायण की ‘सीता’, राज कपूर ने भेज दिया वापस | CineGram

अपनी किताब ‘अपनी शर्तों पर’ उन्होंने लिखा, ”मोरारजी भाई, आपके द्वारा बताई गई शिवाम्बू थेरेपी का प्रयोग करना शुरू किया और मैं धीरे-धीरे स्वस्थ हो रहा हूं।”

मगर इन दावों की सच्चाई क्या है? डॉक्टर्स का कहना है कि मेडिकल साइंस में इसकी कोई पुष्टि नहीं है। बल्कि यूरिन शरीर का कचरा होता है जिसे पीना खतरनाक हो सकता है।

द लिवर डॉक्टर नाम से मशहूर डॉक्टर Cyriac Abby Philips ने भी इस पर अपनी राय रखी है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर उन्होंने लिखा है,

”किसी के कहने पर अपना या किसी दूसरे का यूरिन ना पिए क्योंकि एक बॉलीवुड एक्टर ऐसा कह रहा है। इस बात का कोई वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है कि पेशाब पीने से कोई स्वास्थ्य लाभ होता है।

असल में, पेशाब पीना हानिकारक हो सकता है, क्योंकि इससे बैक्टीरिया, विषाक्त पदार्थ और अन्य हानिकारक चीजें आपके खून में जा सकती हैं।

आपके गुर्दे (किडनी) बहुत मेहनत करते हैं, शरीर से हानिकारक चीजों को पेशाब के जरिए बाहर निकालने में। उन्हें अपमानित न करें, जो चीज़ शरीर से बाहर जा रही है, उसे फिर से अंदर न डालें।

पेशाब ‘स्टेराइल’ नहीं होता।

पेशाब एक शक्तिशाली मिश्रण होता है जिसमें नमक और रसायन होते हैं, जिन्हें शरीर बाहर निकालने की कोशिश करता है। इन रसायनों को पीने से गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं।

परेश रावल एक आदर्श उदाहरण हैं भारतीय व्हाट्सएप बूमर अंकल का। वह मीडिया में बने रहने के लिए ये सब कह रहे हैं।”

परवीन बाबी से शादी करके पाकिस्तान चला गया था पति, फिर कभी नहीं लौटा, महेश भट्ट का दावा: उसने मुझसे मिलने की कोशिश की

साल 1945 में डॉक्टर जॉन डब्ल्यू. आर्मस्ट्रांग ने अपनी किताब ‘द वॉटर ऑफ लाइफ’ में यूरिन थेरेपी की बात लिखी थी और दावा किया था कि अपना यूरिन पीने से कई बीमारियों को जड़ से ठीक किया जा सकता है। मगर मॉडर्न मेडिकल साइंस इन दावों की पुष्टि नहीं करता है। बल्कि इससे हेल्थ इशू होने की बात कहता है।

इसी इंटरव्यू के दौरान परेश रावल ने आमिर खान, शाहरुख खान और नसीरुद्दीन शाह की तारीफ की थी। परेश ने कहा कि ये सरकार की आलोचना भी करते हैं तो मैं सुनता हूं क्योंकि इनका कोई छिपा एजेंडा नहीं है। पूरी खबर आप यहां पर क्लिक करके पढ़ सकते हैं।