बॉलीवुड एक्टर परेश रावल की एक्टिंग का हर कोई फैन है। उनकी फिल्म ‘हेरा फेरी’ और ‘फिर हेरा फेरी’ हर किसी को याद है। फिल्म में ‘बाबू राव गणपत राव आपटे’ यानी परेश रावल का किरदार सबसे ज्यादा लोकप्रिय हुआ। दर्शक चाहते हैं कि हेरा फेरी का अगला पार्ट भी आए। एक फैन ने ट्विटर पर परेश रावल से सवाल भी किया है।
अश्विन चौबे नाम के यूजर ने रावल से सवाल करते हुए लिखा,”सर, बाबू राव गणपत राव आपटे की याद आ रही है। हेरा फेरी-3 कब आएगी?” इस ट्वीट का जवाब देते हुए परेश रावल ने लिखा,”बरसात कब होगी वो बता सकता हूं पर ये नहीं कह सकता।”
रावल के इस ट्वीट पर तमाम यूजर्स ने कमेंट किया है। समन्यू इंद्रा ने लिखा,”सर अगर मौका मिल जाए हेरा फेरी 3 के लिए, तो बस रिजेक्ट मत कीजिएगा। हो सकता है आपका मन ना हो करने का। लेकिन पूरा देश खुश हो जाएगा।” जाकिर मरेदिया ने लिखा,”सर हम इंतजार कर रहे हैं।”
जय नाम के यूजर ने लिखा,”आप हमेशा से सबके फेवरेट रहे हैं, खासकर कॉमेडी के मामले में। सर अपने बाबू भईया, मणिलाल, टोमी, डॉक्टर घुंघरू जैसे मजेदार किरदार से हमारा बचपन और भी बढ़िया बनाने के लिए धन्यवाद।”
सम्राट नाम के यूजर ने परेश के बारिश वाले जवाब पर लिखा,”बता दो सर, मुंबई में बहुत गर्मी है।” वहीं विक्रांत ने लिखा,”सर क्या मजेदार रिप्लाई दिया है, सलाम है आपको।” इसके अलावा यूजर्स ने परेश रावल के कई मीम्स भी शेयर किए हैं।
फिल्म के लिए परेश रावल को चाहिए मोटी रकम: आपको बता दें कि ‘हेरा फेरी’ साल 2000 में आई थी, इसके बाद साल 2006 में ‘फिर हेरा फेरी’ आई। अब मेकर्स इस फिल्म के तीसरे पार्ट को लाने की तैयारी में हैं। परेश रावल ने भी हाल ही में इस फिल्म के सीक्वल के बारे में बात की। एक इंटरव्यू में परेश रावल ने कहा कि वो इस किरदार को लेकर उत्सुक नहीं हैं। अगर उन्हें दोबारा धोती पहनकर, चश्मा लगाना पड़ा तो वो इसके लिए मोटी रकम चार्ज करेंगे। उन्होंने ये भी कहा कि अगर इस फिल्म के सीक्वल में उन्हें काम करना पड़ा तो कहानी स्टोरी अच्छी होनी चाहिए। पुराने घिसे-पीटे जोक्स अब काम नहीं कर पाएंगे।