Hera Pheri फिल्म सीरीज भारत की कॉमेडी फिल्मों में सबसे मशहूर है, लोगों को Akshay Kumar, Suniel Shetty और Paresh Rawal की तिकड़ी खूब पसंद आई थी। साल 2022 में घोषणा हुई कि फिल्म का तीसरा भाग बनाया जा रहा है, और तीनों कलाकार उसमें शामिल होंगे। लेकिन अब एक चौंकाने वाली बात सामने आई है। ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक Paresh Rawal ने फिल्म से अलग होने का फैसला किया है।

Bollywood Hungama ने परेश रावल से कन्फर्म किया है और उन्होंने पुष्टि कर दी है कि वो इस फिल्म का हिस्सा अब नहीं हैं। एक्टर ने कहा, “हां, यह सच है।” हेरा फेरी 3 पहले से ही कानूनी समस्याओं, शेड्यूलिंग की परेशानी और कास्टिंग के झमेलों से जूझ रही थी और अब परेश रावल के इस फैसले ने मेकर्स को तगड़ा झटका दिया है। Paresh का Babu Rao वाला किरदार दर्शकों को खूब पसंद आया था, डरपोक Shyam (Suniel Shetty) और चालाक Raju (Akshay Kumar) के बीच भोले बाबू राव को तिकड़ी लोगों का खूब मनोरंजन करती है।

इसी मीडिया रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि परेश रावल के इस फैसले के पीछे की वजह क्रिएटिव मतभेद थे। रिपोर्ट में लिखा है, “निर्माताओं और Paresh Rawal के बीच रचनात्मक मतभेद थे। इसलिए अभिनेता ने फिल्म से हटने का निर्णय लिया।” इससे पहले Akshay Kumar ने भी ऐसे ही कारणों से फिल्म छोड़ी थी, लेकिन बाद में मेकर्स ने उन्हें मनाया तो उनकी वापसी हो गई थी। जब Akshay ने फिल्म में वापसी की पुष्टि की, तो निर्देशक Anees Bazmee ने इस पर हैरानी जताई और फिल्म निर्देशित न करने की वजह भी बताई। उन्होंने Bollywood Hungama से कहा, “मैंने निर्माता Firoz Nadiadwala से कई बार मुलाकात की। उनके पास कोई ठोस कहानी नहीं थी, स्क्रिप्ट तो बहुत दूर की बात है। उन्होंने जो आइडिया बताया वह मुझे जंचा ही नहीं। मैंने मना कर दिया।”

विद्या बालन ने डिनर ठुकराया तो विजय शाह ने रुकवा दी शूटिंग? कर्नल सोफिया पर बयान से पहले भी विवादों में रह चुके हैं मंत्री

Paresh Rawal का किरदार Babu Rao भले ही बहुत पसंद किया गया हो, लेकिन उन्होंने पहले भी इस रोल को लेकर अपनी झिझक जाहिर की है और माना है कि इस किरदार ने उन्हें टाइपकास्ट कर दिया। Lallantop से बातचीत में अभिनेता ने कहा, “Hera Pheri का मेरा रोल गले का फंदा बन गया है। 2006 में Phir Hera Pheri के बाद 2007 में मैं Vishal Bhardwaj के पास गया और कहा, ‘मुझे इस इमेज से मुक्ति चाहिए जो इस फिल्म ने बनाई है।’ मैंने R. Balki से भी यही बात कही और कहा कि ‘Babu Rao का किरदार मुझे घुटन देता है।’”

‘1 बीएचके में रहते हैं पर ऑडी से आते हैं’, कल्कि केकलां ने खोली बॉलीवुड की पोल, कहा: मैं स्विफ्ट कार से पहुंची तो…