कॉमेडी फिल्म ‘हेरा फेरी’ फ्रेंचाइजी का तीसरा पार्ट आने से पहले ही सुर्खियों में है। जब से मूवी के लीड एक्टर परेश रावल ने खुद को इससे बाहर किया है, तभी से इसे लेकर कोई ना कोई नया अपडेट सामने आ रहा है। यहां तक कि इस विवाद ने तो कानूनी रूप भी ले लिया। अब इस मामले में एक्टर के वकील ने अपनी तरफ से बयान जारी कर दिया है, जिसमें उन्होंने बताया है कि क्यों ‘बाबू भैया’ ने ‘हेरा फेरी 3’ को अलविदा कहा है।

बता दें कि रविवार को परेश रावल ने एक ट्वीट किया था। इसमें उन्होंने लिखा, “मेरे वकील अमित नाइक ने मेरी वैध बर्खास्तगी और एग्जिट के संबंध में उचित जवाब भेजा है। एक बार जब वे मेरा जवाब पढ़ लेंगे तो सभी मुद्दे सुलझ जाएंगे। अब उनके वकील ने भी इस पर खुलकर बात की है। चलिए बताते हैं कि उन्होंने क्या कहा है।

‘गेस्ट को खुश रखने का प्रेशर था’, मिस इंग्लैंड ने हैदराबाद में चल रही Miss World 2025 प्रतियोगिता छोड़ी, बोलीं- वेश्या जैसा महसूस…

नहीं मिली कहानी-स्क्रीनप्ले

एक्टर के वकील ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, “कहानी, स्क्रीनप्ले और एक लंबा एग्रीमेंट ड्राफ्ट नहीं मिला, जो उनके क्लाइंट के साथ काम शुरू करने के लिए जरूरी था। इन सब की कमी के कारण और ओरिजिनल फिल्म के प्रोड्यूसर नाडियाडवाला ने उनके क्लाइंट को नोटिस भेजा था, जिसमें फिल्म बनाने पर आपत्ति जताई गई थी। इसलिए उनके क्लाइंट (परेश रावल) ने प्रोजेक्ट छोड़ दिया। सिर्फ इतना ही नहीं, उन्होंने टर्म शीट को भी खत्म कर दिया है और ब्याज सहित पैसे वापस कर दिए।”

प्रियदर्शन के साथ नहीं क्रिएटिव मतभेद

परेश रावल ने यह भी साफ किया कि उनके इस निर्णय का लंबे समय से सहयोगी रहे प्रियदर्शन के साथ रचनात्मक मतभेदों से कोई लेना-देना नहीं है। बयान में कहा गया, “उनके दिल में फिल्म निर्माता के लिए बहुत सम्मान है।” परेश को अपने करियर के इस पड़ाव पर ‘बाबू भैया’ की भूमिका रचनात्मक रूप से आकर्षक नहीं लगी।”

ना कहानी तैयार और ना टाइटल साफ

अक्षय कुमार की टीम का कहना था कि परेश रावल के ऐसे जाने से फिल्म को काफी नुकसान हुआ है, शूटिंग और खर्चों का काफी नुकसान हुआ। इस पर एक्टर के वकील ने कहा, “पहले तो उन्होंने पैसे लिए, फिर एक नोटिस भेजा। उन्हें पता था कि अभी ना कहानी तैयार है और ना ही फिल्म का टाइटल साफ है। ऐसे में नुकसान की तो बात ही नहीं उठती। उम्मीद है कि वे सच को स्वीकार करेंगे और आगे बढ़ेंगे।”

भारत चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने पर अमिताभ बच्चन ने जाहिर की खुशी, अग्निवीरों को लेकर कही ये बात