बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर परेश रावल को फिल्मों में उनके अभिनय के लिए जाना जाता है। उन्होंने अपने करियर में एक से बढ़कर एक बेहतरीन फिल्मों में काम किया और स्क्रीन पर अपनी छाप छोड़ने में सफल रहे हैं। उनकी यादगार फिल्में रही हैं, जिसमें परेश रावल ने बेहतरीन काम किया है। अपने करियर में उन्होंने कॉमिक से लेकर सीरियस रोल तक में जान डाली है। ऐसे में उनकी बेहतरीन फिल्मों में से एक ‘घातक’ भी रही है, जिसमें वो सनी देओल के साथ दिखाई दिए थे। अब ऐसे में इस फिल्म से ही जुड़ा परेश रावल ने किस्सा सुनाया है कि इसकी शूटिंग के दौरान कुछ ऐसा हुआ था कि जिसके बाद अजय देवगन के पिता ने उन्हें अपना ही पेशाब पीने की सलाह दी थी। एक्टर ने दावा किया कि उनकी ये नसीहत उनके बड़ी काम की रही थी। चलिए बताते हैं पूरा मामला।

दरअसल, परेश रावल फिल्म ‘घातक’ की शूटिंग के दौरान चोटिल हो गए थे। इस मूवी में उनका एक सीन होता है, जिसमें फिश मार्केट में राकेश पांडे उन्हें घसीटते हुए लेकर जाने वाले थे और इस सीन के लिए उन्हें फिसलने वाली चप्पलें दी गई थीं। इसी की शूटिंग के दौरान एक्टर के घुटने में चोट लग गई थी। फिर जब वो हॉस्पिटल में एडमिट हुए थे तो उन्हें अजय देवगन के पिता वीरू देवगन मिलने के लिए आए थे। तभी उन्हें खुद का पेशाब पीने की सलाह देकर गए थे और इसको मानकर वो बहुत कम वक्त में ठीक भी हो गए थे।

परेश रावल का दावा- वीरू देवगन के कहने पीया यूरिन

परेश रावल ने हाल ही में ‘द लल्लनटॉप’ से बात की थी। इस दौरान ही उन्होंने वीरू देवगन की सलाह के किस्से का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि वो नानावटी अस्पताल में एडमिट में थे तो उनसे मिलने के लिए वीरू देवगन आए थे। उन्होंने आकर उनसे पूछा था कि क्या हो गया? इस पर परेश रावल ने उनको बताया था कि वो गिर गए थे। अजय देवगन के पिता ने उस समय उनका हाल-चाल लिया तो एक्टर ने कहा कि हॉस्पिटल में आए 3-4 दिन हुए हैं। इस पर वीरू देवगन ने उनसे पूछा कि वो उनकी कोई सलाह मानेंगे? तो इस पर परेश रावल ने हां में जवाब दिया तो अजय के पिता ने उनको सलाह दी कि उन्हें सुबह उठकर सबसे पहले अपना यूरिन पीना होगा।

यूरिन पीने के लिए वीरू देवगन ने यूं किया राजी

परेश रावल ने दावा किया कि वो उनकी बात सुनकर चौंक गए थे। फिर वीरू देवगन ने उनको समझाया और कहा कि सुबह उठकर सबसे पहले अपना यूरिन पी लें। अजय के पिता ने उन्हें ये कहते हुए राजी किया कि ऐसा सभी फाइटर लोग करते हैं। इसमें कोई तकलीफ नहीं होगी और कभी कुछ नहीं होगा। वीरू देवगन ने उनको खुद का यूरिन पीने के साथ ही ये भी सलाह दी थी कि रात में दारूं ना पीएं और मटन वगैरह भी बंद करना होगा। उन्हें नॉर्मल खाने की सलाह दी थी। इस पर परेश राजी हो गए थे कि वो सुबह सबसे पहले अपना यूरिन ही पीएंगे।

सिप-सिप करके पीया यूरिन, रिपोर्ट देख डॉक्टर भी शॉक्ड

इसके साथ ही परेश रावल ने बताया कि उन्होंने अपना यूरिन पीने के लिए खुद को तैयार कैसे किए। एक्टर ने बताया कि उन्होंने खुद को इस तरह तैयार किया कि अगर उन्हें यूरिन पीना है तो वो इसे एक झटके में नहीं पीएंगे। बल्कि वो इसे बीयर के जैसे सिप-सिप करके पीएंगे। क्योंकि उनका मानना था कि अगर इसे करना है तो पूरी तरीके से करना है। एक्टर ने दावा किया कि उन्होंने ऐसा 15 दिन किया लेकिन, जब वो 15 दिन के बाद डॉक्टरों के पास गए और उनके एक्स-रे को देखा तो वो भी शॉक्ड रह गए और पूछा कि ये सीमेंटिंग कैसे हुआ? परेश रावल ने बताया कि उन्होंने बहुत जल्द ही रिकवरी किया और करीब दो-ढाई महीने में ही काम पर लौट गए थे। ये उनके लिए किसी जादू से कम नहीं था।

Disclaimer: जनसत्ता ऐसे दावों की पुष्टि नहीं करता है। किसी भी तरह की चोट के लिए मेडिकल सलाह डॉक्टर्स से जरूर लें।

‘अपने कपड़े उतारकर…’, एक्ट्रेस नवीना बोले ने साजिद खान पर लगाए गंभीर आरोप, बोलीं- मुझे नहीं पता था…