Paras Kalnawat On His Exit: पारस कलनावत टीवी के जाने-माने एक्टर हैं। कुछ सालों पहले उन्हें राजन शाही के शो ‘अनुपमा’ में समर का किरदार निभाते हुए देखा गया। लोगों ने उनके अभिनय और उनके किरदार को काफी प्यार दिया, लेकिन एक दिन उन्होंने इस शो को अलविदा कह दिया। ये खबर सुनने के बाद पारस के फैंस काफी निराश हो गए। अब अपना हिट शो छोड़ने के लगभग ढाई साल बाद एक्टर ने इस बारे में खुलकर बात की है।

जब पारस कलनावत ने शो छोड़ा, तो खबरें आना शुरू हो गई कि उन्होंने रूपाली गांगुली की वजह से शो को अलविदा कहा है। अब उन्होंने बख्तियार ईरानी और अली असगर का चड्डी बडी सीजन 2 में बता दिया है कि किसकी वजह से उन्हें शो से बाहर का रास्ता दिखाया गया था। चलिए जानते हैं एक्टर ने क्या कहा है।

बिना नाम लिए रूपाली पर साधा निशाना

चड्डी बडी सीजन 2 में पारस के साथ उनके को-स्टार रह चुके सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey) और निधि शाह (Nidhi Shah) भी इस इंटरव्यू का हिस्सा थे। इस दौरान तीनों ने मिलकर शो से जुड़े कई राज खोले। जब तीनों स्टार्स से पूछा गया कि उन्होंने नंबर वन शो ‘अनुपमा’ को क्यों छोड़ा, तो सुधांशु और निधि ने तो इस बारे में कुछ नहीं कहा, लेकिन पारस बिना नाम लिए रूपाली गांगुली को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया।

पारस ने बताया कि शो से उनके सीन काट दिए जाते थे। इसके बाद एक्टर ने कहा कि वो शो छोड़ने वाला मैं पहला शख्स था और ये सब अचानक हुआ था। मतलब मुझे नहीं पता था कि मैं छोड़ रहा हूं या निकाला जा रहा हूं। इसके आगे बात करते हुए पारस ने कहा कि मैं छोड़ना चाहता था, लेकिन वहां पर ऐसा है कि आप छोड़ नहीं सकते, आपको निकालेंगे।

/

.

पारस ने आगे कहा कि मैं चाहता था कि मेरा ट्रैक आगे बढ़े, क्योंकि मेरा ट्रैक अचानक से खत्म कर दिया गया था और वो किसने करवाया था, वो सबको पता ही है। चैनल इन सब चीजों में शामिल नहीं होना चाहता, जो पहले से ही टॉप पर है। यह ऐसा था कि अगर उस खास शख्स को किसी और के साथ सीन करने में दिक्कत है, तो उसे हटा दें। चैनल उससे नहीं पूछेगा। मैं उस व्यक्ति का नाम नहीं लेना चाहूंगा, लेकिन हर कोई जानता था कि वह व्यक्ति कौन था। इसके बाद एक्टर ने यह भी साफ किया कि वो लीड रोल में हैं।

पिछले हफ्ते टीआरपी रिपोर्ट में राजन शाही के शो ने किस नंबर पर अपनी जगह बनाई। यह जानने के लिए यहां पर क्लिक करके पढ़ें पूरी खबर