Param Sundari Movie Review Updates: जान्हवी कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​की सबसे प्रतीक्षित फिल्म ‘परम सुंदरी’ आज, 29 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो गई है। फिल्म की कहानी दिल्ली के लड़के ‘परम’ और केरल की लड़की जान्हवी कपूर के इर्द-गिर्द घूमती है। दोनों के बीच प्यार होता है और इसके साथ ही दक्षिण भारत और उत्तर भारत के सांस्कृतिक अंतर को खूबसूरती से दिखाया गया है। सिद्धार्थ और जान्हवी की नई जोड़ी दर्शकों को काफी पसंद आ रही है, और दोनों की केमिस्ट्री ने लोगों का ध्यान खींचा है।

सोनू निगम द्वारा गाया गया गाना ‘परदेसिया’ पहले ही सिद्धार्थ और जान्हवी के लुक और केमिस्ट्री की तारीफ हासिल कर चुका है। इसके अलावा, श्रेया घोषाल और अदनान सामी द्वारा गाया गया ‘भीगी साड़ी’ गाना भी काफी जादुई है। फिल्म कुल मिलाकर काफी रोचक लग रही है और दोनों का अभिनय दर्शकों को काफी भा रहा है।

Live Updates
17:14 (IST) 29 Aug 2025

Param Sundari Review Live Updates: जान्हवी का बेस्ट प्रदर्शन

एक फैन ने एक्स हैंडल पर लिखा, "परम सुंदरी देखी। एक अच्छी प्रेम कहानी के साथ एक साफ-सुथरी पारिवारिक रोमांटिक कॉमेडी। सिद्धार्थ मल्होत्रा फिल्म में एक स्टाइलिश और सौम्य लुक में हैं और हर सीन में चमकते हैं। जान्हवी ने अब तक का अपना बेस्ट प्रदर्शन दिया है और वास्तव में फिल्म में सुंदरी लग रही हैं।"

11:15 (IST) 29 Aug 2025

Param Sundari Review Live Updates: लोकेशन और म्यूजिक की हो रही है तारीफ

रोहित जायसवाल ने आगे लिखा है, ''इस फ़िल्म की सबसे बड़ी खूबी संगीत, लोकेशन और सिनेमैटोग्राफी है... यह फ़िल्म को एक नए स्तर पर ले जाती है...। कुल मिलाकर परम सुंदरी एक संपूर्ण सिनेमाई सफ़र है, रंगीन, भावनात्मक, संगीतमय और आसानी से जुड़ने वाली फ़िल्म... इसे देखिए, आप सभी को यह पसंद आएगा...।''

11:14 (IST) 29 Aug 2025

Param Sundari Review Live Updates: दिल चुरा लेगी जान्हवी कपूर की एक्टिंग

रोहित जायसवाल ने सिद्धार्थ और जान्हवी की जोड़ी की तारीफ करते हुए लिखा, ''उनकी केमिस्ट्री सहज लगती है और कहानी में गर्मजोशी भर देती है। सिद्धार्थ अपने सहज आकर्षण से प्रभावित करते हैं, जबकि जान्हवी अपने आत्मविश्वास और भावनात्मक रूप से भरपूर अभिनय से आश्चर्यचकित करती हैं। वह फ़िल्म में बेहद खूबसूरत लग रही हैं और निश्चित रूप से दिल चुरा लेंगी...।''

11:13 (IST) 29 Aug 2025

Param Sundari Review Live Updates: फिल्म क्रिटिक रोहित जायसवाल ने परम सुंदरी को दिए 3.5 स्टार

फिल्म क्रिटिक ने इस फिल्म को एंटरटेनिंग बताते हुए लिखा है, ''यह फ़िल्म अपनी जीवंत ऊर्जा, भावपूर्ण कहानी और रोमांस के प्रति एक नए नजरिए के साथ उभरती है।

11:10 (IST) 29 Aug 2025

Param Sundari Review LIVE Updates: लोगों को क्यों पसंद आ रही है परम सुंदरी, इस फैन से जानें

एक एक्स यूजर ने परम सुंदरी की तारीफ करते हुए लिखा कि पूरी फिल्म एंटरटेनिंग थी। जान्हवी कपूर के करियर की ये बेस्ट एक्टिंग थी। सिद्धार्थ ने भी आउट ऑफ बॉक्स जाकर काम किया है। दोनों की केमिस्ट्री अच्छी है और पेयर रिफ्रेशिंग है। केरला की खूबसूरती दिखाई गई है।

10:39 (IST) 29 Aug 2025

Param Sundari Review LIVE Updates: परम सुंदरी देखें या नहीं?

तरण आदर्श ने लिखा है, ''परम सुंदरी हर कसौटी पर खरी उतरती है- युवाओं से जुड़ाव, भावनाएँ, रोमांस, संगीत, ड्रामा... देखने लायक!''

10:38 (IST) 29 Aug 2025

Param Sundari Review Live Updates: सहयोगी कलाकारों की भी हो रही है तारीफ

तरण आदर्श लिखते हैं- ''रेंजी पणिक्कर, सिद्धार्थ शंकर, मनजोत सिंह, और संजय कपूर - अपने-अपने किरदारों में कमाल के हैं।''

10:37 (IST) 29 Aug 2025

Param Sundari Review Live Updates: जान्हवी के करियर की बेस्ट परफॉर्मेंस

जान्हवी के काम की तारीफ करते हुए तरण आदर्श ने लिखा है, ''जान्हवी कपूर ने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ अभिनय किया है... स्वाभाविक, सहज और आत्मविश्वास से भरपूर... देखने में बेहद आनंददायक।''

10:36 (IST) 29 Aug 2025

Param Sundari Review LIVE Updates: तरण आदर्श ने की सिद्धार्थ मल्होत्रा के अभिनय की तारीफ

तरण आदर्श सिद्धार्थ के अभिनय की तारीफ करते हुए लिखते हैं, ''सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​ने ज़बरदस्त छाप छोड़ी है... उनकी करिश्माई स्क्रीन प्रेज़ेंस और दिलकश अभिनय कहानी को और भी ऊँचा उठा देते हैं।''

10:34 (IST) 29 Aug 2025

Param Sundari Review Live Updates: परम सुंदरी के शानदार लोकेशन्स की हो रही है तारीफ

परम सुंदरी के शानदार लोकेशन्स का जिक्र करते हुए तरण आदर्श ने इसकी तारीफ की और कहा कि परदेसिया ट्रैक में और फाइनल बोट रेस में वल्लमकाली का जबरदस्त नजारा है।

10:33 (IST) 29 Aug 2025

Param Sundari Review: तरण आदर्श ने की फिल्म के म्यूजिक की तारीफ

तरण आदर्श ने फिल्म के म्यूजिक की तारीफ की और लिखा, ''सचिन जिगर का संगीत खासकर 'परदेसिया' पहले से ही चार्टबस्टर है... ज़बरदस्त रिकॉल वैल्यू देता है।''

10:31 (IST) 29 Aug 2025

Param Sundari Review live updates: क्या चेन्नई एक्सप्रेस या 2 स्टेट्स से इन्सपायर है परम सुंदरी?

परम सुंदरी की 2 स्टेट्स और चेन्नई एक्सप्रेस से तुलना की जा रही थी, मगर तरण आदर्श ने बताया कि ये फिल्म बिल्कुल अलग है। तरण लिखते हैं, ''यह एक अलग अंदाज़ के साथ अपनी राह खुद तय करती है... निर्देशक तुषार जलोटी रोमांस और ड्रामा को परिपक्वता के साथ पेश करते हैं, हालाँकि इंटरवल के बाद के हिस्से और भी क्रिस्प हो सकते थे।

10:29 (IST) 29 Aug 2025

Param Sundari review live updates: 'परम सुदंरी' को तरण आदर्श ने दिए 3.5 स्टार

मशहूर फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर की फिल्म 'परम सुंदरी' को 5 में से 3.5 स्टार देते हुए इसे बेहद शानदार फिल्म कहा। तरण आदर्श ने कहा ये एक फील-गुड मनोरंजक फिल्म है जो ज़्यादातर समय तक चलती है... जान्हवी और सिद्धार्थ की ज़बरदस्त केमिस्ट्री और बेहतरीन संगीत इसकी सबसे बड़ी खूबी है।

10:26 (IST) 29 Aug 2025

Param Sundari review live updates: 'परम सुंदरी' में जान्हवी के काम की हो रही है तारीफ

एक एक्स यूजर ने लिखा, ''परम सुंदरी एक बेहतरीन मनोरंजक फ़िल्म है जिसमें सिद्धार्थ-जान्हवी की ज़बरदस्त केमिस्ट्री, चार्टबस्टर परदेसिया, केरल के लुभावने दृश्य शामिल है। ये जान्हवी कपूर के करियर की सर्वश्रेष्ठ अदाकारी है। सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​के आकर्षण ने इस फ़िल्म को यादगार बना दिया है।''

10:24 (IST) 29 Aug 2025

Param Sundari review live updates: फैंस से मिल रहा है परम सुंदरी को प्यार

एक एक्स यूजर ने 'परम सुंदरी' को 4 स्टार देते हुए लिखा, ''मुझे व्यक्तिगत रूप से लगता है कि सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​और जान्हवी कपूर की 'परम सुंदरी' सबसे बेहतरीन है। मुझे यह वाकई बहुत पसंद आई।

10:21 (IST) 29 Aug 2025

सिद्धार्थ मल्होत्रा, जान्हवी कपूर ने फिल्म रिलीज से पहले किए लालबागचा राजा के दर्शन

अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​और जान्हवी कपूर ने गुरुवार को मुंबई के प्रसिद्ध लालबागचा राजा पंडाल में दर्शन किए। दोनों ने अपनी फिल्म परम सुंदरी की सफलता की कामना की। इस दौरान जान्हवी लाल साड़ी में बेहद खूबसूरत नजर आईं, वहीं सिद्धार्थ मल्होत्रा ने गुलाबी कुर्ता पहना था।

10:18 (IST) 29 Aug 2025

'Param Sundari' box office collection Day 1: सिद्धार्थ मल्होत्रा- जान्हवी कपूर की फिल्म करेगी 10 करोड़ की ओपनिंग?

सैकनिल्क के अनुसार, फिल्म की एडवांस बुकिंग 26 अगस्त को शुरू हुई और पहले 24 घंटों के भीतर ही लगभग 10,000 टिकट बिक गए। शुरुआती अनुमानों के अनुसार, फिल्म की शुरुआती कमाई 7-10 करोड़ रुपये के आसपास हो सकती है। अगर माउथ पब्लिसिटी अच्छी रही तो आने वाले दिनों में फिल्म की कमाई बढ़ सकती है।

10:16 (IST) 29 Aug 2025

Param Sundari review live updates: 'परम सुंदरी' को 'बेहतरीन रोमांटिक कॉमेडी' बता रहे हैं दर्शक

जान्हवी कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​की रोमांटिक फिल्म 'परम सुंदरी' लोगों को पसंद आ रही है। जान्हवी और सिद्धार्थ की सिजलिंग केमिस्ट्री लोगों का ध्यान खींच रही है। लोग इसे इस साल की बेहतरीन रोमांटिक कॉमेडी फिल्म बता रहे हैं।

08:55 (IST) 29 Aug 2025

Param Sundari Review: जान्हवी के काम और लुक की हो रही है तारीफ

इन्फ्लुएंसर सिमोन खंबाटा ने फिल्म देखकर इसका रिव्यू करते हुए लिखा है,

"परम सुंदरी में ऐसा कुछ भी नहीं है जिसे पसंद न किया जाए। यह एक बेहद फील-गुड फिल्म है और बेहद मनोरंजक भी। केमिस्ट्री 15/10! और मुझे कहना होगा, जान्हवी कपूर इससे बेहतर पहले कभी नहीं दिखीं। सिद्धार्थ और जान्हवी के साथ एक जादुई, मज़ेदार और खूबसूरत ऑन-स्क्रीन जोड़ी बनाई है। कितनी खुशनुमा, मज़ेदार, प्यारी और फील-गुड फिल्म है इसे ज़रूर देखें दोस्तों!"

08:49 (IST) 29 Aug 2025

Param Sundari Movie Review LIVE Updates: धड़ल्ले से बिक रहे हैं परम सुंदरी के टिकट

सिद्धार्थ और जान्हवी की फिल्म 'परम सुंदरी' के टिकट्स तेजी से बिक रहे हैं। उम्मीद है कि फिल्म अच्छी ओपनिंग करेगी।

08:20 (IST) 29 Aug 2025

Param Sundari Movie Review LIVE Updates: क्या चेन्नई एक्सप्रेस जैसी है परम सुंदरी?

परम सुंदरी कॉमेडी और ड्रामा का एक बेहतरीन मिश्रण है। फिल्म का ट्रेलर देखकर लोगों को शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की चेन्नई एक्सप्रेस की याद आ जाएगी। हालाँकि, फिल्म देखने पर पता चलता है कि ये बिल्कुल अलग और यूनीक कहानी है।

08:18 (IST) 29 Aug 2025

Param Sundari Movie Review LIVE Updates: लोगों को पसंद आ रही है 'परम सुंदरी'

परम सुंदरी उत्तर और दक्षिण के बीच खाई को पाटने का काम करती है। फिल्म की कहानी दर्शकों को पसंद आ रही है।