जाह्नवी कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म परम सुंदरी ने 25 जुलाई, 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी। ज्यादातर लोगों ने फिल्म को देख लिया है, लेकिन ओटीटी लवर्स हर फिल्म को घर बैठे देखना पसंद करते हैं। अगर आपने अभी तक दोनों की इस रोमांटिक फिल्म को नहीं देखा है, तो अब इसका लुत्फ ओटीटी पर उठा पाएंगे। आइए जानते हैं कि किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर फिल्म ने दस्तक दी है।

बॉलीवुड में लव स्टोरी बेस्ड फिल्मों को काफी पसंद किया जाता है। खासकर रोमांटिक मूवी में कॉमेडी का तड़का लग जाता है, तो सिनेमा लवर्स उसे देखने का मौका भूलकर भी नहीं छोड़ते हैं। सिनेमाघरों में सफल प्रदर्शन के बाद अब परम सुंदरी को ओटीटी पर उतारा गया है। यदि आप इसे ओटीटी पर देखना चाहते हैं, तो इसकी तारीख नोट कर लें।

तुषार जलोटा की निर्देशित परम सुंदरी को मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले बनाया गया है। परम सुंदरी फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा ने परम का किरदार निभाया है, जो दिल्ली के एक डेटिंग ऐप पर पैसा लगाता है और उसे परखने के लिए वह खुद डेटिंग ऐप के जरिए पार्टनर खोजने का फैसला लेता है। ऐसे में उसकी मुलाकात केरल की एक लड़की सुंदरी (जाह्नवी कपूर) से होती है। इसके बाद फिल्म में दोनों की लव स्टोरी और दोनों के रिश्ते में आने वाली समस्याओं को दिखाया गया है।

यह भी पढ़ें: Thamma Collection Day 3: थामा ने बॉक्स ऑफिस पर बजाया जीत का डंका!, तीसरे दिन की कमाई जान हो जाएंगे हैरान

इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं परम सुंदरी

परम सुंदरी मूवी को सिनेमाघरों के बाद ओटीटी पर उतारा गया है। 24 अक्टूबर यानी आज फिल्म ने ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर दस्तक दी है। आईएमडीबी से फिल्म को 5.5 की रेटिंग मिली है, लेकिन आपको रोमांटिक फिल्में पसंद हैं, तो इस मूवी का लुत्फ उठा सकते हैं। फिल्म क्रिटिक्स से इसे मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली। प्राइम वीडियो पर मूवी हिंदी भाषा में भी मौजूद है। सिद्धार्थ और जाह्नवी के फैंस को तो एक बार जरूर यह फिल्म देखनी चाहिए।

जाह्नवी और सिद्धार्थ के अलावा, फिल्म में कई अन्य पॉपुलर कलाकारों ने काम किया है। परम के पिता की भूमिका को संजय कपूर ने बेहतरीन ढंग से अदा किया है। इतना ही नहीं, बाकी कास्ट ने भी काम को बेहतरीन ढंग से फिल्म में दिखाया है।