Param Sundari Box Office Collection Day 4: बॉलीवुड अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर स्टारर फिल्म ‘परम सुंदरी’ पिछले काफी समय से लगातार सुर्खियों में बनी हुई थी और अब बीते शुक्रवार यानी 29 अगस्त को यह मूवी सिनेमाघरों में भी रिलीज हो गई है। फिल्म रिलीज के बाद क्रिटिक्स और दर्शकों से इसे मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली। इस मूवी के गाने और स्टार्स की केमिस्ट्री को लोगों ने काफी पसंद किया। साथ ही ऐसा भी पहली बार हुआ कि दोनों सितारे पहली बार किसी फिल्म में साथ नजर आए।

‘परम सुंदरी’ ने अपने ओपनिंग डे पर थोड़ी धीमी शुरुआत की थी, लेकिन फिर वीकेंड का इसको फायदा मिला और इसके कलेक्शन में भी इजाफा हुआ। हालांकि, अब मंडे टेस्ट में यह फेल हो गई है, क्योंकि अपनी रिलीज के चौथे दिन सिद्धार्थ-जान्हवी की फिल्म ने कुछ खास कमाई नहीं की है। चलिए जानते हैं कि सोमवार को मूवी ने कितना कलेक्शन किया है और अभी तक इसका टोटल बिजनेस कितना हो गया है।

यह भी पढ़ें: Hema Malini Net Worth: हेमा मालिनी ने मुंबई में 12.50 करोड़ के बेचे दो आलीशान अपार्टमेंट, जानिए कितनी है ‘ड्रीम गर्ल’ की नेट वर्थ

मंडे टेस्ट में फेल ‘परम सुंदरी’

तुषार जलोटा के निर्देशन में बनी और दिनेश विजान द्वारा निर्मित इस फिल्म में एक लव स्टोरी देखने को मिली है। इसके कलेक्शन की बात करें, तो ओपनिंग डे पर फिल्म ने सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, 7.25 करोड़ बिजनेस किया। इसके बाद दूसरे दिन 9.25 करोड़, तीसरे दिन 10.25 करोड़ और अब चौथे दिन यानी सोमवार को सिर्फ 3.50 करोड़ की कमाई की। इसी के इसका अभी तक कुल कलेक्शन 30.25 करोड़ हो गया है।

2025 की इन फिल्मों का तोडा रिकॉर्ड

बता दें कि ‘परम सुंदरी’ ने भले ही सोमवार को कम कलेक्शन किया हो, लेकिन इसके बावजूद भी मूवी ने 2025 की कई फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। सिद्धार्थ-जान्हवी की फिल्म ने ‘तन्वी द ग्रेट’, ‘आंखों की गुस्ताखियां’ का लाइफ टाइम कलेक्शन तो पहले ही ब्रेक कर दिया था और अब उसने सोमवार के कलेक्शन में ‘सन ऑफ सरदार 2’ को भी मात दे दी है। अजय देवगन की फिल्म ने पहले मंडे को सिर्फ 2.35 करोड़ का बिजनेस किया था।

क्या है ‘परम सुंदरी’ की कहानी

फिल्म की कहानी की बात करें, तो यह मूवी परम (सिद्धार्थ मल्होत्रा) और सुंदरी (जान्हवी कपूर) के इर्द-गिर्द घूमती है। परम एक अमीरजादे हैं, जो पिता (संजय कपूर) के पैसों पर बार-बार बिजनेस में फेल हो जाते हैं। ऐसे में उनके पिता अब उसे आखिरी मौका देते हैं और 30 दिनों में अपना नाम बनाने के लिए कहते हैं। परम भी चैलेंज एक्सेप्ट कर लेते हैं। इसके बाद क्या होता है वह तो आपको फिल्म देख कर ही पता चलता है।

यह भी पढ़ें: OTT Release In September 2025: फिल्म-सीरीज लवर्स के लिए सितंबर का महीना होगा बेहद खास, ‘मालिक’ से ‘सैयारा’ तक रिलीज होंगी ये मूवी और शो