Param Sundari BOX Office Collection Day 3: सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर इन दिनों फिल्म ‘परम सुंदरी’ की रिलीज को लेकर चर्चा में हैं। ऐसा पहली बार है जब दोनों स्टार्स एक साथ स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आ रहे हैं। फिल्म में उनकी केमिस्ट्री को काफी पसंद किया जा रहा है। दिनेश विजान द्वारा निर्मित इस फिल्म को दर्शकों से भरपूर प्यार मिल रहा है। ऐसे में अब फिल्म ने पहले वीकेंड ओपनिंग पर अच्छा खासा बिजनेस किया है और इसी के साथ ही इसने एक दो नहीं बल्कि 8 फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है। ऐसे में चलिए बताता हैं इसकी तीन दिनों की कमाई के बारे में।

सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर की फिल्म ‘परम सुंदरी’ ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत की। फिल्म ने पहले दिन 7.25 करोड़ के साथ खाता खोला और दूसरे दिन इसकी कमाई में बंपर उछाल दर्ज की गई। फिल्म ने पहले शनिवार को 9.25 करोड़ की कमाई की। इसके बाद तीसरे दिन इसकी कमाई और भी उछाल दर्ज की गई। सैकनिल्क की मानें तो फिल्म ने 10.25 करोड़ का बिजनेस किया है, जिसके बाद इसकी कुल कमाई 26.75 करोड़ तक पहुंच गई है। अपनी इस फिल्म की कमाई के साथ ही सिद्धार्थ ने अपनी ही फिल्मों के पहले वीकेंड कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है। वहीं, ये जान्हवी के करियर की 5वीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है।

‘परम सुंदरी’ ने इन 8 फिल्मों को पछाड़ा

गौरतलब है कि सिद्धार्थ मल्होत्रा ने ‘परम सुंदरी’ के जरिए कमाई के मामले में अपनी ही 8 फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है। ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। इस फिल्म ने सिद्धार्थ की ‘हंसी तो फंसी’ (18.40 करोड़), ‘बार बार देखो’ (21.16 करोड़), ‘अ जेंटलमेन’ (13.13 करोड़), ‘इत्तेफाक’ (16.05 करोड़), ‘अय्यारी’ (11.70 करोड़), ‘जबरिया जोड़ी’ (10.90 करोड़), ‘योद्धा’ (14.25 करोड़) और ‘मरजावां’ (24.42 करोड़) जैसी फिल्मों के नाम शामिल हैं।

बहरहाल, अगर सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर की फिल्म ‘परम सुंदरी’ के बारे में बात की जाए तो तुषार जलोटा के निर्देशन में बनी इस फिल्म में परम और सुंदरी की लव स्टोरी की कहानी को दिखाया गया है। सिद्धार्थ और जान्हवी की ये पहली फिल्म है, जो कि रोमांटिक ड्रामा मूवी है। इससे पहले सिद्धार्थ को राशि खन्ना के साथ मूवी ‘योद्धा’ में देखा गया था।

यह भी पढ़ें: मिथुन चक्रवर्ती के बेटे नमाशी ने खुद को बताया दूसरे स्टार किड्स से अलग, बोले- मैंने दर्जनों ऑडिशन दिए