जाह्नवी कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा इन दिनों अपनी फिल्म ‘परम सुंदरी’ की रिलीज को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म को 29 अगस्त, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया है। इसका निर्देशन तुषार जलोटा ने किया है। फिल्म का निर्माण दिनेश विजान ने किया है। इसे दर्शकों की ओर से काफी अच्छे रिव्यूज मिले। क्रिटिक्स ने भी दोनों कलाकारों की केमिस्ट्री को पसंद किया। इस फिल्म का गाना ‘परदेसिया’ हिट रहा। ऐसे में अब ये फिल्म ओपनिंग डे पर जान्हवी कपूर के करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है। इसके साथ ही फिल्म को दूसरे भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा खासा रिस्पांस मिला और इसने बंपर कमाई की।

सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर की फिल्म ‘परम सुंदरी’ ने पहले दिन कमाल का कलेक्शन किया था। ओपनिंग डे पर फिल्म ने 7.25 करोड़ का बिजनेस किया था, जिसके बाद ये जान्हवी के करियर की पांचवी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई थी, जिसने पहले दिन 7 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया है।

वहीं, अब ‘परम सुंदरी’ की दूसरे दिन की कमाई की बात करें तो सैकनिल्क के अनुसार, फिल्म को बंपर उछाल मिली है। शनिवार यानी कि दूसरे दिन फिल्म ने 9 करोड़ की कमाई की है, जिसके बाद इसकी कुल कमाई 16.25 करोड़ तक हो चुकी है।

इन फिल्मों को छोड़ा पीछे

गौरतलब है कि ‘परम सुंदरी’ के जरिए जान्हवी कपूर ने अपनी ही कई फिल्मों को कमाई के मामले में पीछे छोड़ दिया है। इसने ‘उलझ’ और ‘मिली’ को भी पीछे छोड़ दिया है। ‘उलझ’ का लाइफटाइम कलेक्शन 9.07 करोड़ था और ‘मिली’ का टोटल कलेक्शन 2.82 करोड़ रहा। इतना ही नहीं, ‘परम सुंदरी’ ने दो दिनों में ही अर्जुन कपूर, भूमि पेडनेकर और रकुल प्रीत की सिंह की ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ को भी पीछे छोड़ दिया है, जिसका टाइफटाइम कलेक्शन 12.85 करोड़ था।

ऐसे में अब ‘परम सुंदरी’ पर और नजरें हैं कि आने वाले दिनों में ये और कौन सी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ती है। अगर ‘परम सुंदरी’ से पहले बाकी चार फिल्मों की बात की जाए, जो उनकी टॉप 5 लिस्ट में शामिल हैं। इसमें ‘रूही’ (21.93 करोड़), ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ (36.34 करोड़), ‘देवरा पार्ट 1’ (62.12 करोड़) और ‘धड़क’ (74.19 करोड़) जैसी फिल्में शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: ‘बिग बॉस’ की वो कंट्रोवर्शियल कंटेस्टेंट जिसने 1500 रुपये के लिए करा डांस, 12 लाख लोगों की भीड़ के सामने भी किया परफॉर्म