Param Sundari Box Office Collection Day 1: सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​और जाह्नवी कपूर स्टारर ‘परम सुंदरी’ आखिरकार इस शुक्रवार बड़े पर्दे पर रिलीज हो गई है। अंतर-सांस्कृतिक प्रेम कहानी पर आधारित ये रोमांटिक कॉमेडी उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई है। कई लोगों को ये फिल्म काफी पसंद आई है, वहीं कुछ का कहना है कि इसमें कुछ नया नहीं है। हालांकि जान्हवी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की जोड़ी की काफी तारीफ हो रही है मगर बावजूद इसके दोनों की केमिस्ट्री का जादू बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं कर पाया है। फिल्म की शुरुआत धीमी रही।

इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक ‘परम सुंदरी’ ने पहले दिन 7.25 करोड़ का बिजनेस किया है। फिल्म के साथ इस शुक्रवार दूसरी कोई फिल्म रिलीज नहीं हुई है, बावजूद इसके फिल्म ने पहले दिन कम बिजनेस किया।

यहां पढ़ें फिल्म का रिव्यू: डिजिटल जमाने की परफेक्ट रोमांटिक ड्रामा फिल्म है ‘परम सुंदरी’, सिद्धार्थ मल्होत्रा-जान्हवी कपूर ने जीता दिल

‘सैयारा’ के आगे हुई फेल

‘सैयारा’ बॉलीवुड की सबसे सफल रोमांटिक फिल्मों में से एक है, जिसने अपने पहले दिन 21.5 करोड़ रुपये की कमाई की थी। हालांकि, ‘सैयारा’ एक गहरी प्रेम कहानी है जिसने दर्शकों को खूब प्रभावित किया, वहीं ‘परम सुंदरी’ रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है और कई लोगों ने इसकी तुलना ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ और ‘टू स्टेट’ से की है। इस फिल्म ने मई में रिलीज हुई राजकुमार राव की फिल्म ‘भूल चूक माफ’ के जितना ही कलेक्शन किया है। जिसने पहले दिन 7 करोड़ रुपये से शुरुआत की थी।

परम सुंदरी की ऑक्यूपेंसी

ट्रेड रिपोर्ट्स के अनुसार, शुक्रवार को फिल्म की कुल ऑक्यूपेंसी 12.92% रही। सुबह के शो की शुरुआत 8.19% रही, जो दोपहर तक बढ़कर 11.45% हो गई। शाम के शो में और बढ़ोतरी हुई, जहां दर्शकों की संख्या 12.27% रही, जबकि रात के शो में 19.77% ऑक्यूपेंसी रही।

आपको बता दें कि शुरुआती आंकड़ों में ही अंदाजा लगा लिया गया था कि फिल्म इतने ही करोड़ का कलेक्शन करने वाली है। हालांकि एडवांस बुकिंग के रुझानों से ‘परम सुंदरी’ की शुरुआती कमाई लगभग 9 करोड़ रुपये होने का अनुमान लगाया गया था।