पैरालंपिक 2024 में जैवलिन थ्रो में गोल्ड जीतने वाले नवदीप सिंह खूब चर्चा में हैं। हाल ही में नवदीप सिंह ने पीएम मोदी से मुलाकात की और उन्हें अपने हाथों से टोपी पहनाई थी। नवदीप ने भाला फेंक प्रतिस्पर्धा में 47.32 मीटर का थ्रो करके गोल्ड जीता था। इसके बाद नवदीप खूब चर्चा में रहें। हाल ही में नवदीप शुभांकर मिश्रा के पॉडकास्ट में पहुंचे, यहां उन्होंने अपनी पसंदीदा फिल्म और एक्ट्रेस को लेकर बात की।
नवदीप सिंह को तमन्ना भाटिया हैं पसंद
पॉडकास्ट में जब नवदीप सिंह से पूछा गया कि उनकी पसंदीदा बॉलीवुड फिल्म कौन सी है? जवाब में नवदीप ने कहा- स्त्री 2। नवदीप ने कहा, अभी हाल फिलहाल ही आई है। उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें श्रद्धा कपूर पसंद है जवाब में नवदीप ने कहा- नहीं, तमन्ना भाटिया। एंकर ने उनसे कहा- आज की रात हुस्न का मजा आंखों से लीजिए तो नवदीप कहते हैं- हां जी, लिया था मैंने। क्या डांस था सर। एंकर ने उनसे कहा कि विजय वर्मा बहुत मारेंगे उन्हें तो नवदीप ने हंसते हुए कहा अब वो खुद ही दिखा रही थीं।
यहां देखिए वीडियो
नवदीप सिंह ने बताया कि बचपन से ही उन्हें आलोचनाओं का सामना करना पड़ा। लोग उन्हें चिढ़ाते थे और वो खुद को कमरे में बंद कर लेते थे। 23 साल के एथलीट नवदीप सिंह ने इस पॉडकास्ट में ये भी बताया कि लोगों ने उन्हें खुदकुशी तक की सलाह दी थी। नवदीप ने कहा, ”आपको क्या लगता है कि ये हौसला कहां से आता है, जब वो बोलते हैं कि तू कुछ नहीं कर सकता है, इससे अच्छा तो तू आत्महत्या कर ले, क्या जीवन है तेरा।”
नवदीप ने वैसे 47.32 मीटर का थ्रो करके सिल्वर मेडल जीता था, मगर गोल्ड जीतने वाले ईरानी एथलीट के डिस्क्वालिफाई होने के साथ नवदीप को गोल्ड मेडल मिला था।