शेफाली जरीवाला उर्फ कांटा लगा गर्ल का 27 जून को निधन हो गया था। अब उनके पति अभिनेता पराग त्यागी ने उनके और अपने नाम पर एक पॉडकास्ट चैनल शुरू किया है, जिसमें पहला इंटरव्यू उनका ही था। इस इंटरव्यू में पराग ने शेफाली से पहली मुलाकात से लेकर उनके आखिरी पल तक के बारे में सब कुछ बताया। उन्होंने ये भी बताया कि शेफाली के जो बिना धुले कपड़े थे वो अब भी वैसे ही हैं और वो उन्हें साथ लेकर सोते हैं क्योंकि उनमें शेफाली की खुशबू बसी है। इसके अलावा उन्होंने बताया कि एक्ट्रेस के जाने के बाद 2, 3 दिन तक उनके नाम के पार्सल आते रहे।

उनके इंटरव्यू का छोटा सा क्लिप यूट्यूब पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो कह रहे हैं, “आप सोचो उनके जाने के दो-तीन दिन तक तो उनके नए-नए ऑर्डर आए, अमेजन (Amazon), फ्लिपकार्ट (Flipcart) से सब जगह से।” उनसे पूछा गया कि क्या उन्होंने वो ऑर्डर लिए तो पराग ने कहा, “बिल्कुल लिए, उनके टूथब्रश से मैं ब्रश करता हूं, उनके पिलो (तकिए) पर मैं सोता हूं। उनके अनवॉश्ड (बिना धुले) टी-शर्ट और शॉर्ट्स हैं जो मैंने रखे हुए हैं।”

इसके आगे पराग ने कहा, “उनके बिना धुले, पता है जो उनके जाने के बाद धोने के लिए हमारी बास्केट है उसमें रखे हुए थे मैंने वो अपने पास रखे हैं। उनको मैं धोऊंगा भी नहीं, उनकी खुशबू बसी हुई है। उन कपड़ों को मैं रोज टी-शर्ट उनकी हाथ में लपेट कर सोता हूं, मैं पहन तो सकता नहीं, क्योंकि उनका साइज छोटा होता है। उनका कंबल मैं ओढ़ के सोता हूं।”

यह भी पढ़ें: ‘आपकी फिल्म हटा देंगे’, ‘सैयारा’ के कारण ‘तन्वी द ग्रेट’ के फ्लॉप होने से दुखी थे अनुपम खेर, अभिनेता ने बयां किया दर्द | EXPRESSO

पराग को हो गया था अनहोनी का आभास

पराग त्यागी ने बताया कि जिस दिन शेफाली का निधन हुआ, उन्हें आभास हो रहा था कि कुछ होने वाला है। उन्होंने कहा, “मुझे लग रहा था कि कुछ होने वाला है।” पराग ने बताया कि शेफाली ने उन्हें अपने डॉगी सिंबा को घुमाने के लिए कहा था क्योंकि उनका हाउस हेल्प राम थक गया था। जब पराग सिंबा को लेकर वापस आए, तो कंपाउंडर ने उन्हें बताया कि शेफाली बेहोश हो गई हैं और सांस लेने में तकलीफ हो रही है। उन्होंने शेफाली को इलेक्ट्रॉल का पानी देने की कोशिश की और सीपीआर दिया, जिससे उन्हें लगा कि शेफाली की सांस वापस आ गई है। हालांकि, बाद में पता चला कि शेफाली की बॉडी पूरी तरह से छोड़ चुकी थी। पराग ने कहा, “सांस एक-दो बार आई, लेकिन बॉडी पूरी छोड़ चुकी थी, मैं उठा नहीं पा रहा था।”

यह भी पढ़ें: Dussehra 2025: ‘दशहरा में पधारी ऐ जीजा’- 2 अक्टूबर से पहले वायरल हुआ अंकुश राजा-शिल्पी राज का भोजपुरी गाना

पराग ने यह भी बताया कि शेफाली की मौत के बाद कई अफवाहें फैलाई गईं, जिनमें कहा गया कि शेफाली की मौत एंटी-एजिंग दवाइयों के कारण हुई। हालांकि, पराग ने इन दावों को पूरी तरह से खारिज कर दिया और कहा कि शेफाली कभी भी हानिकारक तरीके से इन दवाइयों का सेवन नहीं करती थीं। वो नियमित रूप से मल्टीविटामिन लेती थीं और महीने में एक बार आईवी ड्रिप के जरिए विटामिन लेती थीं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…