New Bhojpuri Song Pape Padi: भोजपुरी म्यूजिक वर्ल्ड के पावर स्टार कहे जाने वाले एक्टर और सिंगर पवन सिंह अपने नए गाने ‘पापे पड़ी’ को लेकर चर्चा में हैं। ऐसे में पवन सिंह पिछले दिनों सावन गाने को वजह से यूट्यूब पर छाए हुए थे। इसी बीच उन्होंने नया धमाका किया है, जिसके बाद इंटरनेट पर बवाल मच गया है। क्वीन शालिनी की क्यूटनेस और पवन सिंह की गायिकी ने भोजपुरी सॉन्ग ‘पापे पड़ी’ में जान फूंक दी है। ये एक बेहतरीन वीडियो है।

पवन सिंह का वायरल भोजपुरी सॉन्ग ‘पापे पड़ी’ को म्यूजिक मोहल्ला के यूट्यूब चैनल से जारी किया गया है। इस गाने को एक दिन पहले ही यूट्यूब पर रिलीज किया गया। पवन सिंह का गाना रिलीज होते ही इंटरनेट पर छाया हुआ है। पावरस्टार की तगड़ी फैन फॉलोइंग के चलते इस गाने को मिलियन्स में व्यूज मिल गए हैं और यूट्यूब पर ट्रेंडिंग लिस्ट में नंबर 2 पर आ गया है। वीडियो को लोग बार-बार देखना पसंद कर रहे हैं।

लार्ज स्केल और शानदार विजुअल्स के साथ जबरदस्त म्यूजिक

भोजपुरी सॉन्ग ‘पापे पड़ी’ की बात की जाए तो इसे पवन सिंह ने ही अपनी बेहतरीन गायिकी से सजाया है। इस भोजपुरी गाने को पवन के साथ ही क्वीन शालिनी पर ही फिल्माया गया है, जिनकी क्यूटनेस वीडियो में दर्शकों का दिल जीत रही है। वहीं, पावर स्टार के साथ उनकी केमिस्ट्री कमाल की लग रही है। वीडियो का निर्माण बड़े स्केल पर किया गया है। इसके साथ ही गाने के लिरिक्स में जान डालन का काम इसका म्यूजिक कर रहा है, जिसे प्रियांशु सिंह ने तैयार किया है। गाने का विजुअल भी एचडी प्रिंट में कमाल का लग रहा है।

भोजपुरी गाना ‘पापे पड़ी’ में क्वीन शालिनी पवन सिंह की पत्नी के रोल में हैं, जो उनसे नाराज नजर आ रही हैं और गुस्सा जाहिर कर रही हैं। वो कहती हैं कि जो अपने पति से लड़ेगा उसे पाप पड़ेगा। शालिनी उनसे शिकायत करती हैं कि वो उनके लिए साड़ी नहीं लेकर आए, जो कुछ भी है वो माइके का है। इतना ही नहीं, इस पर वो ये भी कहती हैं कि जो अपनी पत्नी से लड़ेगा उसे पाप पड़ेगा। गौरतलब है कि गाना यूट्यूब पर 2 नंबर पर ट्रेंड कर रहा है और इसे एक ही दिन में करीब दो मिलियन व्यूज मिल चुके हैं। वीडियो इंटरनेट पर छा गया है। ‘नगरी हो अयोध्या सी’, सावन में छाया अंकुश राजा का भक्ति गाना, राम नाम में हो जाएंगे लीन