फिल्म ‘रहना है तेरे दिल में’ को 23 साल हो चुके हैं, लेकिन इस फिल्म के मैडी यानी आर माधवन का क्रेज आज भी बरकरार है। आज भी अगर उनके फैंस उन्हें देख लेते हैं तो दीवाने हो जाते हैं। हाल ही में माधवन को पैपराजी ने स्पॉट किया और उन्हें देखते ही क्रेजी हो गए। पैपराजी ने उनसे कहा कि वो उन्हें ही देखकर बड़े हुए हैं और इस पर एक्टर ने मजेदार जवाब दिया।

आर माधवन का वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें पैपराजी में से किसी ने कहा, “आपकी फिल्म देखकर बड़े हुए हैं हम।” ये बात सुनकर आर.माधवन ने कहा, “क्या बात कर रहे हो यार, मुझे लगा मां-बाप ने बड़ा किया है।” ये बात सुनकर वहां मौजूद सभी लोग हंसने लगे और आर माधवन ने भी पैप्स को पोज दिए।

कमाल है माधवन का नया लुक

आखिरी बार आर माधवन को ‘शैतान’ फिल्म में देखा गया था, इसमें उनका नेगेटिव किरदार दिखाया था लेकिन अब जो उनका लुक है वो कमाल है। आर माधवन क्लीन शेव की है, वह काफी फिट और यंग लग रहे हैं। उनके फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है।

यूजर्स के कमेंट्स

शिवांग नाम के यूजर ने लिखा, “पावर हाउस”। तपस्वी नाम के यूजर ने लिखा, “आज भी इतने यंग लग रहे हैं, बहुत हैंडसम।” एक यूजर ने लिखा, “मैडी ने 90 के बच्चों को गर्व महसूस करा दिया।” अन्य यूजर ने लिखा, “माधवन दाढ़ी के बिना ज्यादा हैंडसम लग रहे हैं।” आर माधवन के वीडियो को लोगों का ढेर सारा प्यार मिल रहा है।

बता दें कि आर माधवन का ये लुक उनकी आने वाली फिल्म के लिए है। फिल्म का निर्देशन आदित्य धर कर रहे हैं और आर माधवन के अलावा इस फिल्म में रणवीर सिंह, संजय दत्त, अक्षय खन्ना और अर्जुन रामपाल भी हैं। अब माधवन का लुक देखने के बाद फैंस बेसब्री से उनकी फिल्म का इंतजार कर रहे हैं।

बता दें कि वैसे तो आर माधवन ने एक से बढ़कर एक फिल्म की है, लेकिन उन्हें साल 2001 में आई फिल्म RHTDM में मैडी के किरदार के लिए सबसे ज्यादा जाना जाता है। इनके अलावा उनकी ‘तनु वेड्स मनु’, ‘3 इडियट्स’  और ‘रंग दे बसंती’, ‘विक्रम वेदा’ आदि फिल्में भी खूब पसंद की गईं। आने वाले समय में आर माधवन ‘शैतान 2’, ‘दे दे प्यार दे’ और ‘शंकरा’ फिल्म में नजर आने वाले हैं।