Pankaj Udhas Funeral Updates: गजल गायक और सिंगर पंकज उधास का 26 फरवरी को निधन हो गया है। वह महज 73 साल के थे। पंकज की बेटी नायाब उधास ने सिंगर की मौत की खबर शेयर की है। उनके करीबियों ने बताया कि पंकज उधास को कुछ महीने पहले कैंसर डिटेक्ट हुआ था और वो पिछले कुछ महीने से किसी से मिल नहीं रहे थे। 10 दिन पहले अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। पंकज उधास ने आज सुबह 11 बजे अस्पताल में आखिरी सांस ली। पंकज जी का पार्थिव शरीर अभी ब्रीच कैंडी अस्पातल में ही है। भाइयों का इंतजार है। कल उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
Live Updates
Pankaj Udhas Death News LIVE: कल होगा अंतिम संस्कार
पंकज उधास का अंतिम संस्कार कल किया जाएगा। उनका लंबी बीमारी की वजह से निधन हुआ है।
Pankaj Udhas Death News LIVE: पद्मश्री से सम्मानित थे पंकज उधास
पंकज उधास को सरकार ने पद्मश्री अवार्ड से सम्मानित किया था।
