Pankaj Tripathi Wife: पंकज त्रिपाठी बॉलीवुड का एक जाना-माना नाम हैं। उन्होंने अपने अभिनय से लाखों लोगों को अपना दीवाना बनाया है। एक्टर की प्रोफेशनल के साथ-साथ पर्सनल लाइफ भी काफी उतार-चढ़ाव भरी रही है। अब हाल ही में उनकी वाइफ मृदुला त्रिपाठी ने एक इंटरव्यू में बताया है कि कैसे शादी के बाद एक्टर के परिवार वालों ने उनको अपनाने से इनकार कर दिया था। यहां तक कि पंकज त्रिपाठी की मां आज भी अपनी बहू को नहीं अपना पाई हैं। साथ ही यह भी शेयर किया कि वह शादी के बाद कई महीनों तक बॉयज हॉस्टल में रही हैं।
फैमिली फंक्शन में हुई थी पहली मुलाकात
हाल ही में मृदुला ने कन्वर्सेशन विद अतुल से बात करते हुए यह शेयर किया कि एक्टर से उनकी पहली मुलाकात अपने भाई की शादी में हुई थी। पंकज त्रिपाठी की बहन की शादी मृदुला के भाई से हुई है और उसी दौरान दोनों ने पहली बार एक-दूसरे को देखा था। उस समय मृदुला नौवीं क्लास में थी, जबकि एक्टर 11वीं क्लास में थे। उसी दौरान दोनों के बीच आकर्षण हुआ और फिर प्यार हो गया।
इसके आगे बात करते हुए एक्टर की वाइफ ने बताया कि उन दोनों को अपना रिश्ता परिवार वालों से छिपाकर रखा था, क्योंकि जिस जगह से वो आती हैं, वहां लड़कियों और लड़कों की बातचीत लोगों को पसंद नहीं होती। मृदुला के परिवार को इस बात की भनक नहीं थी कि दोनों के बीच कुछ चल रहा है, लेकिन पंकज की मां को शक हो गया था कि इनके बीच कुछ है।
ऐसे में एक्टर की मां ने मृदुला से कहा था कि वो पंकज को भैया कहकर बुलाया करें। इसके आगे उन्होंने कहा कि मैं ऐसा नहीं करने वाली थी, तो मैंने उन्हें पंकज जी बोलना शुरू कर दिया। फिर मुझे ये अजीब लगा तो मैं सिर्फ जी बोलने लगी और अब मैं उन्हें पति बुलाती हूं।
शादी में आई थी ये परेशानियां
मृदुला ने आगे बात करते हुए कहा कि हमारा रिश्ता काफी कॉन्ट्रोवर्शियल रहा है। हमारा खून का रिश्ता भले ही न हो, लेकिन हमारे कल्चर में ऐसा होता है कि कोई भी बड़े घर की लड़की, छोटे घर में शादी नहीं करेगी। इस दौरान बहुत परेशानियां आईं। फिर जैसे-तैसे करके मैंने पंकज के बारे में अपने पापा को बताया। ऐसे में मुझे लगा कि वो नाराज होंगे, लेकिन उनका रिएक्शन काफी सरप्राइजिंग था। उन्होंने कहा कि तुमने पहले क्यों नहीं बताया। थोड़ा समय रुको, सोचता हूं इस बारे में।

बाद में मैंने मम्मी और भाभी को बताया तब घर में तहलका और काफी बवाल हुआ। फिर धीरे-धीरे जद्दोजहद के बाद दोनों परिवार शादी में शामिल हुए, लेकिन पंकज की मां ने आज तक मुझे नहीं अपनाया। उनके अंदर आज भी वही कल्चर वाली बात अटकी हुई है।
बॉयज हॉस्टल में रही हैं मृदुला
इसी के साथ एक्टर की वाइफ ने यह भी शेयर किया कि वह शादी के बाद 7-8 महीने तक एनएसडी के बॉयज हॉस्टल में भी रही हैं। इस दौरान पंकज को पनिशमेंट मिली हुई थी, तो उन्होंने डीन से इस बारे में बात की और उन्होंने हमें साथ रहने की परमिशन दे दी।