वेब सीरीज मिर्जापुर से मशहूर हुए अभिनेता पंकज त्रिपाठी के अंदाज के सभी दीवाने हैं। पंकज त्रिपाठी ने जबरदस्त एक्टिंग लाखों के दिलों पर राज करते हैं। वहीं इसी 15 जनवरी को पंकज त्रिपाठी की शादी को पूरे 17 हो गए हैं। इसी मौके पर उन्होंने पत्नी मृदुला सालगिरह की बधाई दी है। पंकज त्रिपाठी ने पत्नी के साथ ही कुछ पुरानी फोटो शेयर की है। उन्होंने अपने अब तक के सफर की झलकियां दिखाई है।

पंकज त्रिपाठी में अपनी इन फोटो के साथ कैप्शन में लिखा है ’17 साल में आज परिणय सूत्र में। सुखद यात्रा की कुछ यादें। धन्यवाद। पंकज ने जहां मृदुला के साथ की फोटो शेयर की तो, वहीं उन्होंने अपनी शादी के दिन की भी कुछ फोटो शेयर की है। पंकज त्रिपाठी के फोटो शेयर करते ही इंडस्ट्री के उनके दोस्तों और फैन्स ने शुभकामनाओं की बाढ़ लगा दी। अभिनेत्री अर्चना पूरन सिंह ने उन्हें सालगिरह की बधाई देते हुए लिखा ‘बहुत-बहुत बधाई मृदुला और पंकज’।

उनके सह-कलाकार दिनकर शर्मा ने लिखा ‘आज जैसा सब को गाना… धिक्कता ढिक ताना अधिक ताना … ढिक-धिक्क-ताना-2-3…बहुत बहुत बधाई दादा और भाभी को’। वहीं अनुराग कश्यप ने लिखा ‘वाह.. बधाई’। मृदुला त्रिपाठी ने ‘द बेटर इंडिया’ को एक इंटरव्यू दिया था। उस दौरान उन्होंने अपने और पंकज त्रिपाठी के साथ अपनी पहली मुलाकात के बारे में बताया था। उन्होंने बताया था कि 24 मई, 1993 को उनके बड़े भाई के तिलक समारोह था, तब वो एक-दूसरे से मिले थे।

मृदुला ने आगे कहा था ‘मैं कपड़े पहनने के लिए छत पर एक छोटे से कमरे में जा रहा थी, जब भूरी आंखों, भूरे बालों और दाढ़ी वाला ये लड़का मेरे पास से गुजरा। वो आंखें पूरे समारोह के दौरान मेरा पीछा कर रही थीं रहतीं। उस समय मृदुला नौवीं कक्षा में थी और पंकज उनसे दो साल बड़े थे, जब वो पहली बार मिले थे तभी एक-दूसरे के प्यार में पड़ गए थे।

इसी इंटरव्यू के दौरान पंकज त्रिपाठी ने अपनी पत्नी की खूब प्रशंसा की और कहा कि वो बिना किसी चिंता के अपना करियर बना सके क्योंकि उनकी पत्नी ने घर चलाने की जिम्मेदारी ले रखी थी। उन्होंने कहा ‘यदि आप मुझसे मेरे संघर्ष के बारे में पूछते हैं, तो मेरे पास कोई दुखद विवरण नहीं है जैसे कि फुटपाथ पर सोना या दिनों तक भूखा रहना। ऐसा इसलिए क्योंकि मेरी पत्नी मृदुला ने घर की सारी जिम्मेदारी संभाली थी। मैं सभी को बताता हूं कि वो घर का आदमी है’।

पंजक त्रिपाठी ने आगे कहा था ‘मेरी पत्नी मृदुला और मैं मुंबई में उसकी आय पर ही जीवित रहे। वो एक स्कूल शिक्षिका थीं और उन्हें मुंबई में नौकरी मिल गई थी जबकि मैंने वही किया जो मुंबई के सभी शहर के बाहर के कलाकार करते हैं…संघर्ष करते हैं’। बता दें कि पंकज और मृदुला की एक 15 साल की प्यारी सी बेटी भी है, जिसका नाम आशी है।