Pankaj Tripathi: बॉलीवुड एक्टर पंकज त्रिपाठी अब तक कई फिल्मों में अपनी शानदार एक्टिंग का प्रदर्शन कर चुके हैं। पंकज त्रिपाठी को बी-टाउन में फाइन एक्टर्स की लिस्ट में गिना जाने लगा है। बिहार के रहने वाले पंकज त्रिपाठी ने एक के बाद एक बेहतरीन फिल्मों में जबरदस्त एक्टिंग कर दर्शकों का खूब ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है। ऐसे में अब वह दर्शकों के बीच अपनी एक खास पहचान बना चुके हैं। पंकज त्रिपाठी ने इस बीच फैन्स के ढेर सारे प्यार के साथ काफी सक्सेस हासिल की है।
इसी के साथ ही पंकज त्रिपाठी ने अपने सपनों का घर भी ले लिया है। एक्टर पंकज त्रिपाठी ने मडआइलैंड में अपने और पत्नी के लिए एक शानदार बंगला लिया है। साथ ही पंकज कहते हैं कि वह अपने वह दिन नहीं भूले हैं कि वह कहां से आए हैं।
पंकज त्रिपाठी बताते हैं-‘आज मैंने और मेरी वाइफ मृदला ने अपने लिए हमारा सपनों का घर खरीद लिया है। लेकिन वह दिन मैं नहीं भूला हूं, जब हम एक ही कमरे के घर में रहते थे जिसकी छत टीन की चादर थी। वह पटना में था। एक रात इतनी तेज बारिश आई कि तेज हवा के साथ वह एक टीन की चादर भी उड़ गई। इसके बाद हम उस आसमान को देखते रह गए।’

बता दें, पंकज त्रिपाठी अपनी पत्नी के साथ उनके नए घर में शिफ्ट हो चुके हैं। पंकज ने कहा- ‘आखिरकार मैं अपने सपनों का महल खड़ा करने में कामयाब रहा। मैंने मडआइलैंड में घर ले लिया है। मेरी पत्नी इसे देखने के बाद बहुत ज्यादा इमोशनल हो गई थीं।’

