बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता पंकज त्रिपाठी ने एक से बढ़कर एक हिट फिल्मों में काम किया है, लेकिन उन्हें असली पहचान ओटीट से मिली। मिर्जापुर में कालीन भैया की भूमिका निभाने के लिए वह जाने जाते हैं। ओटीटी पर उनकी कई हिट सीरीज के अपकमिंग सीजन का लोग बेसब्री से इंतजार करते हैं। इस साल उनकी क्रिमिनल जस्टिस का सीजन 4 आया, जिसे काफी ज्यादा पसंद किया गया। इस बीच अपडेट सामने आया है कि उनके हाथ एक मशहूर फिल्ममेकर की फिल्म लग गई है।
प्रियदर्शन अपनी बेहतरीन कॉमेडी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। हेरा फेरी 3 को लेकर वह चर्चा में बने हुए हैं। हाल ही में परेश रावल ने फिल्म में अपना पॉपुलर किरदार बाबू भैया छोड़ दिया था। इसके बाद फैंस के बीच चर्चा शुरू हुई कि उनके रोल के लिए पंकज त्रिपाठी सही बैठ सकते हैं। हालांकि, इस फिल्म में फिर से परेश रावल की वापसी हो गई, लेकिन प्रियदर्शन को दर्शकों की यर राय शायद पसंद आ गई और अब वह पंकज त्रिपाठी को लेकर एक अलग कॉमेडी फिल्म बना रहे हैं।
मिड डे को दिए हालिया इंटरव्यू में हेरा फेरी 3 के डायरेक्टर प्रियदर्शन ने खुलासा किया है कि 15 साल बाद वह पंकज त्रिपाठी के साथ काम करेंगे। दरअसल, पंकज ने साल 2010 की आक्रोश फिल्म में काम किया था। खैर, अब ओटीटी पर राज करने वाले एक्टर पंकज त्रिपाठी प्रियदर्शन की अपकमिंग फिल्म में लीड भूमिका निभाएंगे। इस बारे में खुद डायरेक्टर ने खुलासा किया है।
कॉमेडी जॉनर की मूवी में काम करेंगे पंकज त्रिपाठी
प्रियदर्शन ने पंकज त्रिपाठी के बारे में बात करते हुए कहा, काफी सालों बाद हमे फिर से साथ काम करने का मौका मिला है। इस मूवी में पंकज एक प्यारा और मजेदार किरदार निभाएंगे। उनके अलावा, 2 कलाकार और फिल्म में नजर आएंगे। यह अपकमिंग फिल्म पूरी तरह से हंसी-मजाक वाली होगी। ठीक वैसे ही जैसे हंगामा और हेरा फेरी थी।
प्रियदर्शन ने पंकज त्रिपाठी की तारीफ भी की। उनका कहना है कि फिल्मी दुनिया के वह उम्दा अभिनेता हैं। इस बारे में उन्होंने कहा, ‘मैं पंकज त्रिपाठी के लिए एक कॉमेडी वाली फिल्म तैयार कर रहा हूं, जैसे ही फिल्म की कहानी पूरी हो जाएगी, मैं इसके लिए बाकी दो कलाकारों की भी तलाश करूंगा।’
