फर्श से अर्श तक का सफर तय करने वाले दिग्गज एक्टर पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) फिल्मों के साथ-साथ वेब सीरीज में भी अपना नाम कमा चुके हैं। उनकी सादगी और एक्टिंग के लोग दीवाने हैं। ‘मिर्जापुर’में ‘कालीन भैया’ का किरदार हो या ‘क्रिमिनल जस्टिस’ में माधव शास्त्री का रोल, पंकज त्रिपाठी ने हर अभिनय को बखूबी निभाया है। पंकज त्रिपाठी की पूछ केवल बॉलीवुड ही नहीं बल्कि साउथ फिल्म इंडस्ट्री में भी है। उन्हें साउथ की फिल्मों के लिए कई ऑफर भी आ रहे हैं, लेकिन वो उन्हें रिजेक्ट कर रहे हैं। इसके अलावा वो हॉलीवुड फिल्म एक्सट्रैक्शन में छोटा सा रोल भी किया है।

गोवा में चल रहे इंटरनैशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया में पंकज त्रिपाठी ने बताया कि वो हॉलीवुड और किसी रिजनल प्रोजेक्ट में काम नहीं करना चाहते। क्योंकि वो हिंदी प्रोजेक्ट के साथ काफी व्यस्त हैं और इसके अलावा किसी अन्य भाषा के प्रोजेक्ट पर काम करना उनके लिए मुश्किल होगा।

हिंदी फिल्मों में काम करके खुश हैं पंकज त्रिपाठी

आपको बता दें कि पंकज त्रिपाठी ने अपने करियर की शुरुआत साउथ की फिल्म से ही की थी। उन्होंने कन्नड़ फिल्म से डेब्यू किया था और इसके बाद उन्होंने तेलुगू और तमिल में भी फिल्में की। लेकिन अब वो केवल हिंदी फिल्मों में ही काम करना चाहते हैं। उनके लिए भाषा बाधा नहीं है, लेकिन वो हिंदी में ज्यादा कंफर्टेबल हैं।

इस शर्त पर अन्य भाषा की फिल्मों में काम कर सकते हैं पंकज

पंकज ने कहा, “क्योंकि मैं हिंदी भाषा के साथ कंफर्टेबल हूं। मैं उस भाषा को समझता हूं, उसकी भावनाओं को, बारीकियों को बेहतर समझता हूं। हॉलीवुड को भूल जाइये, मुझे तेलुगू, मलयालम फिल्ममेकर्स से ऑफर मिलते हैं, लेकिन मुझे लगता है कि मैं उन फिल्मों के साथ न्याय नहीं कर पाऊंगा क्योंकि मैं भाषा नहीं बोल पाऊंगा।” उन्होंने कहा कि अगर अन्य भाषाओं की फिल्मों में उनके लिए हिंदी किरदार लिखा जाए तो वो किसी भी भाषा की फिल्म में काम करने को तैयार हैं।

पंकज त्रिपाठी के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो जल्द ही फिल्म ‘ओह माय गॉड-2’ में नजर आने वाले हैं। इससे पहले वो ‘शेरदिल: द पीलीभीत सागा’ के अलावा ‘क्रिमिनल जस्टिस: अधूरा सच’ वेब सीरीज में नजर आ चुके हैं।