Pankaj Tripathi Birthday: बॉलीवुड एक्टर पंकज त्रिपाठी आज अपना 44वां जन्मदिन मना रहे हैं। पंकज त्रिपाठी का जन्म 5 सितंबर, 1976 को बिहार के गोपालगंज में हुआ था। फिल्मों में आने से पहले पंकज त्रिपाठी को काफी संघर्ष का सामना करना पड़ा है। ‘सेक्रेड गेम्स’ और ‘मिर्जापुर’ में अपने दमदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीतने वाले पंकज त्रिपाठी एक समय काम मांगने के लिए ऑडिशन में ईश्वर की सिफारिश लेकर जाया करते थे। पंकज त्रिपाठी के जन्मदिन के मौके पर हम उनसे जुड़ा एक मजेदार किस्सा शेयर कर रहे हैं।

बीते दिनों पंकज त्रिपाठी ने सोशल मीडिया के जरिए एक मजेदार किस्सा शेयर किया था। पंकज त्रिपाठी ने बताया था कि, ‘जब मैं अभिनय के लिए मुंबई आया था तब मेल की सुविधा नहीं होती थी। फोटो देखने के बाद ही ऑडिशन में बुलाया जाता था। उस वक्त कास्टिंग डायरेक्टर्स नहीं होते थे और एक्टर्स को कास्ट करने के लिए प्रोफेशनल माहौल नहीं होता था। ऐसे में हमें काम पाने के लिए असिस्टेंट डायरेक्टर्स और फिल्म की यूनिट से जुड़े लोगों पर ही निर्भर रहना पड़ता था।’

पंकज ने बताया, ‘ काफी संघर्ष करने के बाद भी जब काम नहीं मिलता था तो फिर मैंने काम पाने के लिए प्रोडक्शन हाउस में कहना शुरू कर दिया था कि मुझे ईश्वर जी ने भेजा है जिसके बाद मेरी एंट्री हो जाया करती थी। जब मुझसे ईश्वर जी के बारे में सवाल पूछा जाता था तब मेरे पास इस सवाल का कोई जवाब नहीं होता था और मैं ऊपर आसमान की तरफ उंगली उठा देता था। मेरा ऐसा करने पर कई बार लोग मेरे सेंस ऑफ ह्यूमर से इंप्रेस हो जाते थे तो कई लोग ऐसे भी थे जो मुझसे काफी नाराज हो जाते थे।’

बता दें कि पंकज त्रिपाठी ने साल 2004 में आई ‘रन’ फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। फिल्म में एक सीन के दौरान विजय राज संग उनका रोल कुछ ही सेकेंड का था। इसके बाद पंकज ने कई सालों तक फिल्मों में छोटी-छोटी भूमिका निभाईं थी। साल 2012 में रिलीज हुई फिल्म ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ में उन्होंने सुल्तान का किरदार निभाया जिसे काफी पंसद किया था। इसके बाद कभी भी उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा और एक के बाद एक कामयाबी की सीढ़ी चढ़ते गए। पंकज फुकरे रिटर्न्स, लुक्का छिपी, बरेली की बर्फी और सुपर 30 जैसी सुपरहिट फिल्मों में नजर आ चुके हैं।