‘महाभारत’ में कर्ण का किरदार निभाने वाले एक्टर पंकज धीर का 68 साल की उम्र में निधन हो गया है। बताया जा रहा है कि वो कैंसर की बीमारी से लड़ रहे थे। आज उनके फैंस बेहद दुखी हैं और उन्हें नम आंखों से श्रद्धांजलि दे रहे हैं। इस दिन पर उनसे जुड़ा एक पुराने किस्सा हम आपसे शेयर करने जा रहे हैं। दरअसल जिस किरदार के लिए पंकज मशहूर हैं वो रोल उन्हें मिलने ही नहीं वाला था। बल्कि वो पहले ‘महाभारत’ में अर्जुन का किरदार निभाने वाले थे, जो बाद में नितीश भारद्वाज ने निभाया था।

पंकज धीर ने कुछ ऐसा कह दिया जिससे नाराज होकर बीआर चोपड़ा ने न केवल उनसे रोल छीन लिया, बल्कि उन्होंने अपने दफ्तर से बाहर जाने को भी कह दिया था। मगर बाद में उन्हें कर्ण का रोल मिला और वो इसके लिए मशहूर हो गए। मगर कहा ये जाता है कि उन्हें पहले अर्जुन के किरदार के लिए भी चुना गया था। ‘महाभारत’ के राइटर डॉक्टर राही मासूम रजा व पंडित नरेंद्र शर्मा ने उन्हें अर्जुन के रोल के लिए चुना था और उन्होंने इसके लिए हामी भी भर दी थी। मगर जब बाद बी.आर.चोपड़ा ने पंकज धीर को अपने ऑफिस में मिलने के लिए बुलाया। एक्टर जब उनसे मिलने पहुंचे तो उन्होंने पंकज धीर के आगे बड़ी शर्त रखी। एक्टर के निधन से जुड़ी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

बीआर चोपड़ा ने उनसे कहा कि इस किरदार के लिए उन्हें मूछें कटानी होंगी। उन्होंने ये शर्त नहीं मानी और जब चोपड़ा ने कारण पूछा तो पंकज धीर ने कहा था कि अगर वो मूछें काट देंगे तो उनके चेहरे का बैलेंस बिगड़ जाएगा। उन्होंने कहा था, “मेरे चेहरे का बैलेंस कुछ ऐसा है कि अगर मैंने मूंछ हटा दी तो मेरा चेहरा अच्छा नहीं लगेगा।” इस बात को सुनने के बादचोपड़ा ने कहा कि तुम एक्टर हो कि क्या हो। इतने बड़े रोल के लिए एक मूंछ साफ नहीं करा सकते। ऐसे में एक्टर ने कह दिया कि मैं मूंछ साफ नहीं करूंगा।

यह भी पढ़ें: पवन सिंह से तलाक लेंगी ज्योति सिंह, वकील का दावा- एलिमनी में मांगी है 30 करोड़ की मोटी रकम

ऐसे किया था कर्ण का रोल

फिर क्या था, बी.आर.चोपड़ा को गुस्सा आ गया और उन्होंने पंकज धीर से कहा कि निकलो यहां से वो रहा दरवाजा। बाहर जाओ और कभी यहां दोबारा मत आना। इसके बाद कुछ लोगों ने एक्टर को समझाने की कोशिश की, लेकिन वो नहीं माने। कुछ समय बीत जाने के बाद फिर से बी.आर.चोपड़ा ने पंकज धीर को फोन किया और उन्हें अपने ऑफिस बुलाकर पूछा कि क्या वो कर्ण का रोल करेंगे। उनकी बात सुनने के बाद पंकज ने उनके पूछा कि उन्हें इस रोल के लिए मूछें तो नहीं कटानी होंगी।