Padmini kohlapure Look In Arjun Kapoor Panipat Movie: बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर (arjun kapoor) अपनी अपकमिंग फिल्म पानीपत (Panipat) को लेकर सुर्खियों में हैं। फिल्‍म का ट्रेलर रिलीज किया गया जिसमें 80 के दशक की मशहूर अभिनत्री पदि्मनी कोल्‍हापुरी (Padmini kohlapure ) की झलक देखने को मिली। पद्मिनी लगभग छह साल के लम्बे ब्रेक के बाद बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रही हैं। इस फिल्म में पदि्मनी गोपिका बाई के किरदार में नजर आने वाली हैं।

हाल ही में ‘पानीपत’ के लीड एक्टर अर्जुन कपूर ने सोशल मीडिया पर पद्मिनी कोल्‍हापुरी की तस्वीर शेयर करते हुए लोगों को उनके किरदार से मिलवाया। इस दौरान सोशल मीडिया पर पदि्मनी के लुक की जमकर चर्चा हो रही है। पदि्मनी के गोपिका बाई के रॉयल लुक ने हर किसी को इंप्रेस कर दिया। शाही गहने पहने हुए पदि्मनी बला की खूबसूरत लग रही थीं और एकबार फिर लोगों को 80 के दशक की याद दिलाती हुई नजर आईं।


मालूम हो कि 80 के दशक में सबके दिलों पर राज करने वालीं पद्मिनी कोल्‍हापुरी 6 साल के ब्रेक के बाद बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रही हैं। आखिरी बार पद्मिनी, शाहिद कपूर स्टारर फिल्‍म ‘फटा पोस्‍टर निकला हीरो’ में शाहिद के मां का किरदार निभाते हुए नजर आईं थीं। 1975 में फिल्म ‘इश्क इश्क इश्क’ से अपने फिल्मी सफर की शुरुआत करने वालीं पद्मिनी ने बॉलीवुड में करीब 100 फिल्मों में अभिनय किया जिनमें से सत्यम शिवम सुंदरम, प्रेम रोग, इंसाफ का तराजू, प्यार झुकता नहीं, सौतन, प्यार के काबिल, दाता, वो सात दिन, आहिस्ता-आहिस्ता, स्वर्ग से सुंदर, दर्द का रिश्ता और सुहागन जैसी सुपरहिट फिल्में शामिल है।

फिल्म ‘पानीपत’ की बात करें तो आशुतोष गोवारिकर द्वारा निर्देशित ये फिल्म 6 दिसंबर को रिलीज हो रही है। 1761 में हुई पानीपत की लड़ाई पर आधारित इस फिल्म में अर्जुन कपूर और पदि्मनी कोल्‍हापुरी के अलावा संजय दत्त, कृति सेनन और मोहनीश बहल अहम किरदार निभाते हुए नजर आएंगे।