Panga Movie Review, Rating, and Release LIVE Updates: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की फिल्म ‘पंगा’ आज यानी 24 जनवरी को रिलीज हो गई है। फिल्म पंगा को अच्छा खासा रिस्पॉन्स मिल रहा है। दर्शक इस फिल्म से इमोशनली तौर पर जुड़ा मेहसूस कर रहे हैं। वहीं अनुमान लगाया जा रहा है कि ये फिल्म पहले दिन तीन से चार करोड़ रुपये की ही कमाई कर सकती है। अश्विनी अय्यर तिवारी द्वारा निर्देशित इस फिल्म को पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है। क्रिटिक्स और सेलेब्स के रिव्यूज देखकर ऐसा लगता है कि ये फिल्म पैसा वसूल है।
फिल्म की कहानी शानदार है जो आपको काफी मोटिवेट करने के साथ ही इमोशनल भी करती है। जया का किरदार निभा रहीं कंगना ने इस फिल्म के जरिए एक बार फिर अपने अभिनय का लोहा मनवाया है। फिल्म में कबड्डी के लिए जया की दीवानगी तब परवान चढ़ती है जब वो 32 साल की उम्र में आकर खेल में वापसी करने का फैसला करती है। लेकिन राष्ट्रीय टीम में वापसी करना उसके लिए आसान नहीं होता है क्योंकि अब वो एक मां और पत्नी के रूप में घरेलू ज़िम्मेदारी भी संभाल रही होती है। फिल्म में कंगना के अलावा बाकी किरदारों ने भी अपने रोल को शानदार तरीके से निभाया है।
बता दें कि इस फिल्म में कंगना रनौत पूर्व नेशनल कबड्डी प्लेयर का किरदार निभाती हुई नजर आ रही हैं। जिनकी शादी हो चुकी होती है और वे भारतीय रेलवे में सरकारी नौकरी करती हैं। इस फिल्म में पंजाबी इंडस्ट्री के सिंगर और एक्टर जस्सी गिल भी हैं। फिल्म में ऋचा चढ्ढा उनकी दोस्त का किरदार निभाती हुई दिख रही हैं। मालूम हो कि कंगना की पिछले साल रिलीज हुई फिल्म जजमेंटल है क्या ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 5.40 करोड़ रुपये कमाए थे।
कंगना रनौत ने फिल्म पंगा का जमकर प्रमोशन किया। फिल्म के प्रमोशन के लिए कंगना कपिल शर्मा शो और बिग बॉस में फिल्म प्रमोट करते हुए नजर आईं। इस दौरान कंगना ने जमकर मस्ती को और फिल्म से जुड़े काफी किस्से शेयर किए।
कंगना ने इस फिल्म से अपने नए साल की बेहतरीन शुरुआत की है। फैंस कंगना की पंगा के फैंस हो रहे हैं। पब्लिक फिल्म को पॉजिटिव रिस्पॉन्स दे रहे हैं।
कंगना रनौत की फिल्म को देख कर विवेक अग्निहोत्री ने कहा- 'जेन्युअनली वंडरफुल फिल्म' उन्होंने आगे कहा- आप लोग भी कंगना की पंगा देखें वाकई ये फिल्म शानदार है।
फिल्म पंगा को 4 से 4.5 तक स्टार रेटिंग्स दिए जा रहे हैं। कंगना रनौत की हर तरफ तारीफ हो रही है। फिल्म में कंगना यानी जया के पति बने हैं पंजाबी इंडस्ट्री के सिंगर और एक्टर जस्सी गिल। जस्सी सिंपल शर्ट और पैंट में काफी पसंद किए जा रहे हैं। ऋचा चड्ढा और नीना गुप्ता का रोल भी शानदार बताया जा रहा है।
इंडियन एक्सप्रेस की फिल्म क्रिटिक शुभ्रा गुप्ता ने फिल्म पंगा को सराहा है। उन्होंने कहा- एक महिला जो कि अपने काम में वापसी करने की चाह रखती है और खूब मेहनत करती है। कंगना का रोल दमदार है।
फैंस कंगना की फिल्म देख कर बोल रहे हैं कि ये फिल्म सिर्फ फिल्म नहीं एक लव लेटर है आपकी मां के लिए। दर्शक फिल्म को खूब सराह रहे हैं। ट्विटर पर हर कोई कह रहा है कि इस फिल्म को अपनी फैमिली और खास कर मां के साथ देख कर आएं।
पंगा को लेकर ट्विटर पर पोस्ट की बाढ़ सीआ गई है। पंगा को लेकर कहा जा रहा है कि बेस्ट फिल्मों में से एक फिल्म जो हाल के दिनों में मैंने देखी। कंगना रनौत सही मायनों में इस वक्त इंडस्ट्री की बेस्ट एक्ट्रेस हैं। ऋचा चड्ढा कमाल ब्रिलियंट, परफेक्ट कास्ट है अश्विनी अय्यर।
पंगा फिल्म में ऋचा चड्ढा और नीना गुप्ता भी हैं। कंगना के सा थ इन दोनों एक्ट्रेस की एक्टिंग भी काफी तारीफें हो रही हैं। ऋचा इस फिल्म में कंगना यानी जया की कबड्डी कोच बनी दिख रही हैं। वहीं नीना गुप्ता कंगना की मां का किरदार निभा रही हैं।
फिल्म के ट्रेलर में दिखाया जाता है कि कैसे जया को अहसास होता है कि उसकी पहचान वक्त के साथ कहीं खो गई है। रेलवे स्टेशन पर बैठी ट्रेन का इंतजार कर रहीं कुछ कबड्डी प्लेयर्स को देख कर जब कंगना उनके पास पहुंचती हैं तो वह लड़कियां जया को पहचान नहीं पातीं। यह बात जया के दिल को लग जाती है और अंदर तक झकझोर देती है। इसके बाद घर जाकर वह अपने पति से इस बारे में बात करती है। इस बीच उनका बेटा मासूमियत में अपने पिता से सवाल करता है कि ‘क्या मम्मी अब कमबैक नहीं कर सकतीं।’ बस इसी के बाद से कबड्डी में वापसी की कवायद शुरू हो जाती है।
कगंना की बहन रंगोली चंदेल ने अपने ट्विटर अकाउंट से पोस्ट कर पंगा की खूब तारीफें की । उन्होंने लिखा- कंगना रनौत ने जया का किरदार निभाया। पूरी ईमानदारी के साथ। कंगना ने हंसाया रुलाया फील कराया।' इसी के साथ ही कंगना की सिस्टर ने उनकी फिल्म को 4 स्टार्स दिए।
पंगा देखने के बाद लोगों के रिएक्शन सामने आ रहे हैं। कोई Panga को देखने के बाद कह रहा है- क्या कहें, कंगना ने कुछ छोड़ा ही नहीं बोलने के लिए। तो किसी ने कहा कंगना इस तरह का कंटेंट आप की चुन सकती हैं। कंगना रनौत अपनी परफॉर्मेंस के साथ अपनी फिल्म के कंटेंट चुनाव के लिए भी जानी जाती हैं।
जिन्होंने कंगना की फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग देख ली है वह इस फिल्म की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। कंगना की फिल्म केलिए कहा जा रहा है ये टॉपिक जबरदस्त है। तो किसी ने कहा कि कंगना की इस फिल्म को हर एक महिला को देखना चाहिए ।
‘पंगा’ एक मां पर आधारित कहानी है जो पहले एक कबड्डी खिलाड़ी थी लेकिन परिवार की जिम्मेदारियों की वजह से सब छोड़ देती है। कंगना रनौत अपने इस चुनौतीपूर्ण कैरेक्टर को बहुत अच्छे से निभाती नजर आ रही हैं। कहानी में मोड़ तब आता है जब मूवी में कंगना का बेटा कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए मोटिवेट करता है।