Panga Box Office Collection Day 3:  बॉलीवुड की क्वीन एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut), ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) और जस्सी गिल (Jassie Gill) स्टारर फिल्म ‘पंगा (Panga)’ बॉक्स ऑफिस पर रिलीज को तीन दिन हो गए हैं।  राष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी की जिंदगी पर आधारित इस फिल्म का बजट 25 करोड़ से उपर का है। फिल्म समीक्षकों द्वारा अच्छे रेटिंग के बावजूद इसकी कमाई धीमी ही रही है। हालांकि माना जा रहा था कि रिपबल्कि डे के मौके पर फिल्म अच्छा खासा बिजनेस करेगी लेकिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अपने पहले दिन की कमाई के आस-पास ही पहुंच पाई। वहीं वरुण धवन की स्ट्रीट डांसर 3डी और अजय देवगन की तान्हाजी ने अच्छी कमाई की है। ऐसे में पंगा इन दो फिल्मों के बीच में पिस गई। ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला के मुताबिक पंगा ने सिर्फ 5.5. करोड़ ही कमाई कर पाई। वहीं अजय की तान्हा जी 12 करोड़ तो वरुण धवन की स्ट्रीट डांसर 17 करोड़ का बिजनेस किया। अब तक पंगा ने कुल 13 करोड़ से उपर कमा लिए हैं।

बता दें पंगा को अश्विनी अय्यर तिवारी ने डायरेक्ट किया है। इस फिल्म को क्रिटिक्स ने काफी सराहा है। वहीं खेल प्रेमियों सहित थिएटर पहुंच रहे दर्शक भी इसकी काफी तारीफ कर रहे हैं। कंगना ने इस फिल्म में पूर्व नेशनल कबड्डी प्लेयर का किरदार निभाया है। वहीं ऋचा चड्ढा के साथ पंजाबी सिंगर और एक्टर जस्सी गिल, नीना गुप्ता और पंकज त्रिपाठी भी मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म को देशभर के 1500 स्क्रीन पर रिलीज किया गया है।

फिल्म की कहानी में एक मां के त्याग और बलिदान को दर्शाया गया है। कंगना रनौत, जस्सी गिल और यज्ञ भसीन अभिनीत ये फिल्म एक खुशहाल मां और पत्नी जया निगम की कहानी कहती है जो भोपाल में रहने वाली एक रेलवे कर्मचारी है। इनकी ही जिंदगी के इर्द-गिर्द कहानी को कहा गया है। फिल्म लोगों को काफी प्रेरित कर रही है। कंगना की एक्टिंग की काफी तारीफ हो रही है वहीं ऋचा चड्ढा और जस्सी गिल की भी खूब तारीफ हो रही है।