Panga Box Office Collection Day 1: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की फिल्म ‘पंगा’ ने बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत की है। ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला की रिपोर्ट के मुताबिक ‘पंगा’ ने पहले दिन 2.5 करोड़ की कमाई की है। अश्विनी अय्यर तिवारी द्वारा निर्देशित इस फिल्म को पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है। क्रिटिक्स और दर्शक इस फिल्म को पसंद कर रहे हैं। फिल्म में कंगना रनौत पूर्व नेशनल कबड्डी प्लेयर का किरदार निभाती हुई नजर आ रही हैं।
इस फिल्म में कंगना रनौत के अलावा पंजाबी इंडस्ट्री के सिंगर और एक्टर जस्सी गिल, ऋचा चढ्ढा, नीना गुप्ता और पंकज त्रिपाठी भी मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। ऋचा चढ्ढा कंगना की दोस्त का किरदार निभाती हुई दिख रही हैं। मालूम हो कि फिल्म पंगा को 1500 स्क्रीन पर रिलीज किया गया है, हालांकि, फिल्म पहले दिन उतनी कमाई नहीं कर पाई क्योंकि कंगना रनौत की फिल्म को वरुण धवन और श्रद्धा कपूर की स्ट्रीट डांसर 3डी से कड़ी टक्कर मिल रही है।
गणतंत्र दिवस के मौके पर दिए जाने वाले पद्म श्री पुरस्कारों का ऐलान कर दिया गया है। इस बार 7 हस्तियों को पद्म विभूषण सहित 16 को पद्म भूषण और 118 को पद्मश्री से सम्मानित किया गया है। वहीं बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस कंगना रनौत, फिल्म प्रोड्यूसर करण जौहर और टीवी सीरियल निर्माता एकता कपूर सहित गायक अदनान सामी, सुरेश वाडेकर को भी पद्मश्री प्रदान किया गया है।
कंगना रनौत की फिल्म पंगा ने अपने ओपनिंग डे पर बॉक्स ऑफिस पर 2.70 करोड़ का कलेक्शन किया है। कंगना रनौत की इस फिल्म को डायरेक्टर अश्विनी अय्यर तिवारी ने बनाया है।
वीकेंड पर इस फिल्म के कलेक्शन में उछाल देखा जा सकता है। ऐसा इसलिए भी क्योंकि रविवार को 26 जनवरी है।
फैंस कंगना की फिल्म देख कर बोल रहे हैं कि ये फिल्म सिर्फ फिल्म नहीं एक लव लेटर है आपकी मां के लिए। दर्शक फिल्म को खूब सराह रहे हैं। ट्विटर पर हर कोई कह रहा है कि इस फिल्म को अपनी फैमिली और खास कर मां के साथ देख कर आएं।
इंडियन एक्सप्रेस की फिल्म क्रिटिक शुभ्रा गुप्ता ने फिल्म पंगा को सराहा है। उन्होंने कहा- एक महिला जो कि अपने काम में वापसी करने की चाह रखती है और खूब मेहनत करती है। कंगना का रोल दमदार है।
कंगना रनौत की फिल्म को देख कर विवेक अग्निहोत्री ने कहा- 'जेन्युअनली वंडरफुल फिल्म' उन्होंने आगे कहा- आप लोग भी कंगना की पंगा देखें वाकई ये फिल्म शानदार है।
कंगना ने इस फिल्म से अपने नए साल की बेहतरीन शुरुआत की है। फैंस कंगना की पंगा के फैंस हो रहे हैं। पब्लिक फिल्म को पॉजिटिव रिस्पॉन्स दे रहे हैं।