कंगना रनौत (Kangana Ranaut) एक एक ऐसी एक्ट्रेस हैं जो किसी भी मुद्दे पर अपनी राय बड़ी ही बेबाकी से रखती हैं और ये सच्चाई किसी से भी छुपी नहीं है। कंगना रनौत कई मौकों पर इंडियन फिल्म इंडस्ट्री से लेकर नेशनल मुद्दों तक पर बोलती नजर आई हैं। कुछ समय पहले उन्होंने इंडस्ट्री के सबसे बड़े प्रोड्यूसर्स में से एक करण जौहर पर नेपोटिज्म का आरोप लगाया था। कंगना ने कहा था कि करण जौहर(Karan Johar) हमेशा स्टार किड़्स को लॉन्च करते हैं। वो इंडस्ट्री में आए बाहर के लोगों को मौका नहीं देते है।
स्पॉट बाय से बातचीत के दौरान कंगना रनौत ने दीपिका पादुकोण द्वारा किए गए जेएनयू के विवादास्पद दौरे के बारे में कहा कि, उन्होंने किसी एक पक्ष को चुना, चाहे हर कोई उनके साथ सहमत हो या नहीं लेकिन ये सारहनीय है और क्योंकि दीपिका इस मुद्दे में शामिल थीं, इसलिए यह एक राष्ट्रीय बहस बन गई। कंगना ने दीपिका के बारे में बात करते हुए कहा कि दीपिका पादुकोण जैसी एक्ट्रेस निश्चित रूप से जानती हैं कि वह क्या कर रही है और वह किसके लिए खड़ी है। उन्होंने यह भी कहा कि दीपिका अपने लोकतांत्रिक अधिकार का प्रयोग कर रही हैं और इसमें कुछ गलत नहीं हैं।
कंगना ने जेएनयू और सीएए के मुद्दे पर अपनी बात को क्लियक करते हुए कहा कि, वह ‘टुकडे टुकडे’ गिरोह के पीछे नहीं खड़ी हैं साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि वह देश को बांटने वाले किसी गिरोह का समर्थन नहीं करना चाहती। कंगना ने, ना केवल दीपिका की जेएनयू जाने के बारे में बात की, बल्कि सोशल मीडिया पर #BoycottChahapaak ट्रेंड कर रहा था उसके बारे में भी बात की। ‘छपाक’ की रिलीज से ठीक पहले इंटरनेट पर ट्रेंड
कंगना ने कहा कि देश के ऐसे संवेदनशील मुद्दों पर कोई भी बड़ा एक्टर-एक्ट्रेस बात नहीं करना चाहता क्योंकि उनको लगता है कि ऐसा करने से उनकी फिल्म के खिलाफ प्रदर्शन होगा और उसे नुकसान हो सकता है। लेकिन अगर फिल्म की स्टोरी अच्छी हो तो फिल्म चलेगी ही चलेगी, चाहे कोई कितना भी बॉयकाट करने की कोशिश करे। बता दें छपाक ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर 22 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। बतौर प्रोड्यूसर ये दीपिका पादुकोण की पहली फिल्म हैं।