बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत जो भी करती हैं वो सुर्खियां बन जाता है, इन दिनों कंगना अपनी फिल्म पंगा के प्रमोशन में बिजी चल रही हैं। इस एक वजह और सामने आई जिसे लेकर कंगना चर्चा में हैं। दरअसल हाल ही में कंगना ने एक नया स्टूडियो खरीदा है। और ये मुंबई की प्राइम लोकेशन पाली हिल में स्थित है और देखने में बेहद खूबसूरत है। उनके इस स्टूडियो के फोटोज कंगना की छोटी बहन रंगोली में सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। रंगोली ने स्टूडियो की फोटो शेयर करते हुए लिखा कि, कंगना ने इसका सपना आज से दस साल पहले देखा था, और आज हम सब यहां साथ हैं। रंगोली ने आगे लिखा अगर लोग मेहनत और ईमानदारी से वो सबकुछ पा सकते हैं जिसकी वो ख्वाहिश रखते हैं, तो छोटी मोटी बंडल बाडी क्यों करते हैं। कंगना की बहन रंगोली चंदेल ने सोशल मीडिया पर कंगना की पूजा करते हुए फोटोज के साथ स्टूडियो के वीडियोज भी शेयर किये हैं।

बता दें कंगना रनौत बॉलीवुड की उन एक्ट्रेसिस में से एक हैं जो किसी भी मुद्दे पर अपनी राय बेबाकी से रखती नजर आती हैं। कुछ वक्त पहले कंगना ने नेपोटिज्म को लेकर बॉलीवुड के मशहूर डॉयरेक्टर करण जौहर पर बयान दिया था कि करण सिर्फ स्टार किड्स को लॉन्च करते हैं वो किसी भी इंडस्ट्री के बाहर वाले लोगों को मौका नहीं देते।

कंगना ने इसके अलावा सुपरस्टार ऋतिक रोशन पर भी उन्हें धमकाने और परेशान करने के आरोप लगाये थें। उनका बॉलीवुड के इन नामी ग्रामी लोगों के खिलाफ खुल कर सामने आना उनके निडर बिहेवियर को दर्शाता है।

गौरतलब है कि कंगना ने साल 2006 में महेश भट्ट की फिल्म गैंगस्टर से बॉलीवुड डेब्यू किया था। इस फिल्म में वो इमरान हाश्मी और शाइनी आहूजा के साथ नजर आई थीं। गैंगेस्टर के लिए कंगना को बेस्ट फीमेल डेब्यूटांट का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला था। इसके बाद कंगना ने कभी पीछे मुड़ कर नहीं देखा और, वो लम्हे, लाइफ इन अ मेट्रो, फैशन, राज, वन्स अपॉन जैसी कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। बता दें कंगना जल्द ही फिल्म पंगा में नजर आने वाली हैं, ये फिल्म 24 जनवरी को रिलीज हो रही है।