Pandya Store Actress Pallavi Rao: साल 2025 में कई टीवी एक्ट्रेस ने अपने हसबैंड से अलग होने की घोषणा की। जून में ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ एक्ट्रेस लता सभरवाल ने अपने पति संजीव सेठ से 15 साल की शादी खत्म कर दी। वहीं, अब एक और एक्ट्रेस पल्लवी राव ने अपने पति से 22 साल बाद अलग होने का ऐलान कर दिया है। दरअसल, ‘पांड्या स्टोर’ में ‘प्रफुला’ का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस पल्लवी ने एक इंटरव्यू में इस बात की घोषणा की है कि वह पिछले दो हफ्तों से अपने हसबैंड से अलग रह रही हैं। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि क्यों उन्होंने ये फैसला लिया।
22 साल बाद पति से अलग हुईं पल्ल्वी
टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ बात करते हुए पल्लवी ने कहा, “सूरज और मेरे दो बच्चे हैं। पिछले कुछ सालों से हमारे बीच तालमेल को लेकर समस्याएं थी और अब हमने आखिरकार अलग होने का फैसला किया है। यह एक कठिन फैसला था, क्योंकि हमारी एक 21 साल की बेटी और एक 18 साल का बेटा है, लेकिन कभी-कभी आपसी सहमति से अलग होना और एक शांतिपूर्ण जीवन जीना बेहतर होता है। मैं सूरज का सम्मान करती हूं और हमेशा उसके अच्छे होने की कामना करती हूं।”
‘नये ड्राइवरवा’, अंकुश राजा के भोजपुरी सावन स्पेशल बोलबम गीत ने मचाई धूम, देखिए वीडियो
साल 2003 में की थी कपल ने शादी
‘कयामत से कयामत तक’, ‘कुल्फी कुमार बाजेवाला’ और ‘शुभारंभ’ जैसे कई टीवी शो में अभिनय कर चुकी एक्ट्रेस ने डायरेक्टर सूरज राव से साल 2003 में शादी की थी और अब ऐसे 22 साल बाद उनका अलग होना दोनों के फैंस को भी कुछ अच्छा नहीं लगा। बता दें कि सूरज की मुलाकात पल्लवी से मुंबई में एक शो के सेट पर हुई थी। वहीं, सूरज को ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ और ‘शाका लाका बूम बूम’ जैसे फेमस सीरियल के निर्देशन के लिए जाना जाता है।
काम को लेकर क्या बोली थी पल्लवी
कुछ समय पहले बीटी को दिए एक पुराने इंटरव्यू में पल्लवी ने बताया था कि उन्हें हमेशा से दमदार भूमिकाएं निभाने में मजा आता रहा है। एक्ट्रेस ने कहा, “पांड्या स्टोर में मेरा रोल बहुत दमदार था और उसमें हास्य भी भरपूर था। पूरी टीम के साथ काम करना बहुत मजेदार रहा। मुझे हमेशा से गंभीर और दमदार भूमिकाएं निभाने में मजा आया है।”
शत्रुघन सिन्हा के 88 करोड़ के आलीशान घर की तस्वीरें; बताया कैसे पड़ा ‘रामायण’ नाम, जानिए कुल संपत्ति