Panchayat 4 Online Leak: ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो की हिट सीरीज ‘पंचायत 4’ (Panchayat Season 4) की रिलीज का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार था। ऐसे में अब ये इंतजार खत्म हो गया है। सीरीज को 23 जून की रात 12 बजे रिलीज कर दिया गया, जिसके साथ ही लोगों का इंतजार भी खत्म हो गया। इसे लेकर काफी एक्साइटमेंट देखी गई। सीरीज रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा गई। हर कोई इसे पसंद कर रहा है। सोशल मीडिया यूजर्स के एक्स पर सीरीज को लेकर फर्स्ट रिव्यू भी सामने आने लगे हैं। ऐसे में एक तरफ जहां लोग इसका रिव्यू दे रहे हैं और तारीफ करते नहीं थक रहे हैं वहीं, कई यूजर्स सीरीज के ऑनलाइन लीक होने का दावा कर रहे हैं साथ ही इसे फ्री में डाउनलोड करने के लिए लिंक तक शेयर कर रहे हैं।
प्राइम वीडियो की हिट सीरीज ‘पंचायत 4’ के रिव्यू के साथ ही डाउनलोड लिंक्स को भी शेयर किए जा रहे हैं। एक यूजर ने पोस्ट शेयर कर दावा किया और लिखा कि उसके पास सीरीज के 480P, 720p और 1080p क्वालिटी वाले फ्री लिंक्स हैं, जहां से सीरीज को अच्छी क्वालिटी के साथ फ्री में डाउनलोड करके देखा जा सकता है। इस पोस्ट के सामने आते है कमेंट्स की झड़ी लग गई और लोग लिंक की मांग करने लगे। ऐसी ही कई पोस्ट एक्स पर शेयर की गई हैं, जिसमें सीरीज के ऑनलाइन लीक होने का दावा किया जा रहा है।
गौरतलब है कि फिल्मों और सीरीज की पाइरेसी का मामला बरसों पुराना है। कोई भी फिल्म या सीरीज आती हैं तो उनके लीक होने की खबर रिलीज से पहले ही आ जाती है, जिसका खामियाजा कहीं ना कहीं मेकर्स को उठाना पड़ता है। कई बार इसका असर फिल्मों के बॉक्स ऑफिस पर पड़ते हुए देखने के लिए मिलता है। ऑनलाइन लीक होने के खतरे से मेकर्स को निजात आजतक नहीं मिल पाई है।
‘पंचायत 4’ को लोगों ने बताया ‘मास्टर क्लास’
अमेजन प्राइम की हिट वेब सीरीज ‘पंचायत’ की चौथी किस्त को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है। इस बार के सीजन में काफी कुछ बदला हुआ नजर आ रहा है। जैसे ‘फुलेरा’ की सरकार बदल जाती है। सचिव जी और रिंकी की लव स्टोरी आगे बढ़ती है। सीरीज में इमोशन, रोमांस के साथ जबरदस्त कॉमेडी भी है। इसी बीच एक यूजर ने तो इसे मास्टर क्लास तक बता दिया। इस सीरीज को लेकर लोग सोशल मीडिया पर खूब रिएक्शन दिए हैं। एक यूजर ने इसे मास्टर क्लास तो बताया साथ ही इसे सिनेमा की एक संस्था भी बता दिया। यूजर ने लिखा, ‘यह एक शो नहीं बल्कि सिनेमा की संस्था है। इमोशनल, स्टोरी टेलिंग और स्क्रीनप्ले में मास्टर क्लास है। ये आपको हंसाती भी है रुलाती भी है। कुछ जीत हार से ज्यादा दुख देती है।’
‘4 साल से बंद थी भाई से बातचीत’, संजय कपूर की मौत के बाद बहन को हुआ पछतावा, किया चौंकाने वाला खुलासा