‘मिर्जापुर’ के कालीन भैया यानी पंकज त्रिपाठी ने तमाम इंटरव्यू में अपने स्ट्रगल के किस्से सुनाए हैं। उन्होंने बताया है कैसे उन्होंने गरीबी में दिन बिताए और इस मुकाम तक पहुंचने के लिए क्या-क्या पापड़ बेले। अब ‘पंचायत’ के विधायक यानी एक्टर पंकज झा ने त्रिपाठी पर जमकर कटाक्ष किया है। बिना नाम लिए उन्होंने काफी कुछ कह डाला।

पंकज झा ‘पंचायत’ में विधायक चंद्र किशोर का किरदार निभा रहे हैं। इस रोल के लिए उन्हें खूब पसंद किया जाता है। बता दें कि ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ में सुल्तान का रोल पहले पंकज झा करने वाले थे, लेकिन कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने उनकी जगह पंकज त्रिपाठी को ले लिया था।

अब उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में बिना नाम लिए पंकज त्रिपाठी पर तंज कसा है। पंकज झा ने कहा, “मुझे स्ट्रगल शब्द पसंद नहीं। अगर आपने अपने पैशन को फॉलो करने का ठान लिया है तो आपको इसे एन्जॉय करना चाहिए। हमने की बार इंडस्ट्री में देखा है एक्टर्स अपने स्ट्रगल को काफी ग्लैमराइज करते हैं।”

पंकज त्रिपाठी ने एक शो में कहा था कि वह होटल में काम किया करते थे और एक बार मनोज बाजपेयी उस होटल में आए थे। उन्होंने मनोज बाजपेयी की चप्पल चुरा ली थी। इस तरफ इशारा करते हुए पंकज झा ने कहा, “कई लोग कहते हैं उन्होंने आलू बेचे हैं, छोटे घर में रहे हैं, एक्टर्स की चप्पल चुराई है। मुझे लगता है हर स्थिति आपको कुछ न कुछ सिखाती है।”

पंकज झा यहीं नहीं रुके उन्होंने आगे कहा, “इन लोगों को कॉम्प्लेक्स होता है, बहुत बड़ी ईगो होती है इनकी। अगर आप इन लोगों को ग्रीट न करें या इनके खिलाफ आवाज उठाओ तो ये लोग नाराज हो जाते हैं। ये लोग इतने आहत हो जाते हैं कि दोबारा ये आपके साथ काम करना पसंद नहीं करते और आपके दोस्तों से भी कहते हैं कि इन लोगों के साथ काम मत करना।”

सुनाई आपबीती

पंकज झा ने कहा, “मेरे साथ ऐसा हुआ है, इसलिए मैं आपको ये बता पा रहा हूं। मैं ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ करने वाला था और मुझे मुकेश छाबड़ा की कॉल आई थी। मैं पटना में था और कुछ दिनों में वापसी करने वाला था, लेकिन मुकेश को कोई और मिल गया वो किरदार करने के लिए तो मेरा पत्ता साफ हो गया। रोल था सुल्तान का, मैंने पूछने के लिए कॉल किया किया तो प्रोडक्शन हाउस ने मेरी कॉल नहीं उठाई।”