‘पंचायत’ फेम एक्ट्रेस आंचल तिवारी को लेकर खबर आ रही थी कि 25 फरवरी को कार एक्सीडेंट में उनकी मौत हो गई है। लेकिन अब पता चला है कि ये खबर गलत थी। आंचल तिवारी की मौत हुई है, लेकिन वो दूसरी आंचल तिवारी है। ये बात खुद ‘पंचायत’ फेम एक्ट्रेस ने वीडियो के जरिए बताई है। एक्ट्रेस ने एक वीडियो शेयर कर बताया है कि वह जिंदा हैं और जो सड़क दुर्घटना में मारी गई है वो कोई और है। इसके साथ ही आंचल ने लोगों से झूठी अफवाह न फैलाने की अपील की है।
आंचल ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर कहा, “मैं सभी मीडिया चैनल वालों से ये कहना चाहूंगी कि मैं जिंदा हूं और ठीक हूं। मुझे पता चला है कि मेरी तस्वीर का इस्तेमाल करके झूठी खबर दिखाईगई है कि मैं एक कार एक्सीडेंट में मारी गई। और मेरी मृत्यु हो गई। इस अनप्रोफेशनल और अपमानजनक एक्ट ने मुझे बहुत दुखी किया है।” इसके साथ ही आंचल ने कहा है कि उनके साथ सच्चाई को फैलाने में मदद करें।
क्या है पूरा मामला?
आपको बता दें कि 27 फरवरी को खबर आई थी कि आंचल तिवारी समेत भोजपुरी गायक छोटू पांडे, सिमरन श्रीवास्तव समेत 9 लोगों की सड़क हादसे में जान चली गई। जिला पुलिस ने इनकी मौत की पुष्टी की थी। इस खबर के बाद कहा जा रहा था कि ‘पंचायत’ फेम आंचल तिवारी की भी मौत हो गई है। लेकिन अब सामने आया है कि ‘पंचायत’ एक्ट्रेस नहीं भोजपुरी गायिका-एक्ट्रेस की मौत हुई है।
आंचल महाराष्ट्र के मुंबई तिलक नगर की रहती थीं। वह भोजपुरी इंडस्ट्री का उभरता सितारा थीं। उन्होंने कई भोजपुरी गाने गाए थे। वह ज्यादातर सांस्कृतिक गाने गाया करती थीं। बिहार में जन्मी पली बढ़ी आंचल को क्लासिक गानों के लिए जानी जाती थीं।