New Web Series In 2025: साल 2024 खत्म हो चुका है और 2025 की शुरुआत हो गई है। बीते साल कई फिल्मों और वेब सीरीज ने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक दी थी, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया। फिर चाहें वो ‘मिर्जापुर सीजन 3’ हो या ‘पंचायत सीजन 3’ जिस-जिस वेब सीरीज का दर्शकों को इंतजार था उनमें से लगभग सभी डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आ गईं। ऐसे में अब फैंस यह जानने के लिए काफी उत्साहित हैं कि इस साल कौन-कौन सी सीरीज ओटीटी पर आने वाली हैं।

बता दें कि 2025 में आने वाली कुछ वेब सीरीज का ऐलान पहले ही हो गया है और कुछ के आने का अंदेशा है। ऐसे में चलिए जानते हैं इस साल स्ट्रीम होने वाली 8 सीरीज के बारे में, जिनके आते ही डिजिटल प्लेटफॉर्म पर धमाल मच जाने वाला है। इस लिस्ट में ‘पंचायत’ के नए सीजन के साथ मनोज बाजपेयी की ‘द फैमिली मैन 3’ तक शामिल है।

Annabelle real doll: क्या है एनाबेल डॉल का सच? कहां से आई ये भूतिया गुड़िया जिस पर बन चुकी हैं कई Horror Movies, इस म्यूजियम में रखी गई सुरक्षित

पंचायत 4 (Panchayat 4)

ओटीटी की बेहतरीन सीरीज में से एक जितेंद्र कुमार की ‘पंचायत’ के अभी तक तीन सीजन आ चुके हैं और तीनों ही सीजन को दर्शकों ने भर भर के प्यार दिया है। इसमें नजर आए किरदार ‘सचिव जी’ और ‘प्रधान’ आज भी घर-घर में मशहूर हैं। तीन हिट सीजन आने के बाद अब फैंस इसके चौथे और नए सीजन का बेसब्री के साथ इंतजार कर रहे हैं।

बताया जा रहा है कि यह सीरीज का नया सीजन इस साल रिलीज हो सकता है, जिसमें दर्शकों को प्राइम वीडियो पर एक बार फिर फुलेरा गांव की पंचायत देखने को मिलेगी। साथ ही नए सीजन में लोगों को सचिव जी (जितेंद्र कुमार) और रिंकी (संविका) के बीच प्यार भरी केमिस्ट्री भी देखने को मिल सकती है।

पाताल लोक 2 (Paatal Lok 2)

वेब सीरीज ‘पाताल लोक’ भी प्राइम वीडियो की बेहतरीन सीरीज में से एक है। अविनाश अरुण धावरे के निर्देशन में बने इसके पहले पार्ट को लोगों ने बहुत पसंद किया और अब वह इसके दूसरे सीजन का इंतजार कर रहे हैं, जिसे सुदीप शर्मा ने डायरेक्ट किया है। इसके दूसरे सीजन में जयदीप अहलावत, इश्वाक सिंह, गुल पनाग, तिलोत्तमा शोम और नागेश कुकुनूर जैसे शानदार कलाकार दिखाई देने वाले हैं।

हाल ही में सीरीज का टीजर रिलीज किया गया और शो साल के शुरुआत में यानी 17 जनवरी को प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होने वाला है। नए सीजन में फिर से लोगों को इंस्पेक्टर हाथीराम की कहानी देखने को मिलने वाली है।

OTT Adda: जनवरी के पहले हफ्ते में ओटीटी पर मचेगा बवाल, कान्स विनर ‘ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट’ से ‘गुनाह सीजन 2’ तक रिलीज होंगी ये फिल्में-सीरीज

मटका किंग (Matka King)

‘मटका किंग’ साल 2025 की मोस्ट अवेटेड सीरीज में से एक है, जिसमें विजय वर्मा, कृतिका कामरा, सई ताम्हणकर और गुलशन ग्रोवर समेत कई स्टार्स दिखाई देने वाले हैं। इस सीरीज का निर्देशन नागराज मुंजले ने किया है। ये वेब सीरीज भी प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी। इस सीरीज की कहानी मुंबई के एक कपास व्यापारी के इर्द-गिर्द घूमते हुए दिखाई देने वाली है, जो मटका नाम से जुआ का खेल लेकर आता है।

डब्बा कार्टेल (Dabba Cartel)

हितेश भाटिया के निर्देशन में बनी वेब सीरीज ‘डब्बा कार्टेल’ भी इस लिस्ट में शामिल है। इसमें लोगों को 1960 के दौर की एक झलक देखने को मिलने वाली है, जो 5 हाउसवाइफ के इर्द-गिर्द घूमते हुए नजर आएंगी। फरहान अख्तर और एक्सेल एंटरटेनमेंट के बैनर तले इस सीरीज में शबाना आजमी, शालिनी पांडे, ज्योतिका, आकाशदीप सिंह, जीशु सेनगुप्ता और गजराज राव समेत कई स्टार्स दिखाई देने वाले हैं और यह मोस्ट अवेटेड सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम की जाएगी।

ब्लैक वारंट (Black Warrant)

पिछले साल थ्रिलर ड्रामा सीरीज CTRL लेकर आए डायरेक्टर विक्रमादित्य मोटवानी इस साल ‘ब्लैक वारंट’ के साथ डिजिटल प्लेटफॉर्म पर दिखाई देने वाले हैं। इसके अलावा उन्होंने ‘सेक्रेड गेम्स’ जैसी सीरीज का भी निर्माण किया है। ऐसे में फैंस उनकी इस नई सीरीज के लिए काफी उत्साहित हैं। ‘ब्लैक वारंट’ में शशि कपूर के पोते जहान कपूर नजर आएंगे।

इसमें दर्शकों को तिहाड़ जेल की कहानी देखने को मिलेगी, जिसमें जहान जेलर का किरदार निभा रहे हैं। इस सीरीज का प्रीमियर 10 जनवरी को नेटफ्लिक्स पर होगा। जहान अलावा सीरीज में परमवीर सिंह चीमा, अनुराग ठाकुर और सिद्धांत गुप्ता दिखाई देने वाले हैं।

Horror Movie: डेढ़ घंटे की इस फिल्म का एक-एक सीन है खतरनाक, कमजोर दिल वाले ना देखे ये हॉरर मूवी

द ट्रायल (The Trail)

‘द ट्रायल’ का पहला सीजन साल 2023 में रिलीज हुआ था, जिसमें काजोल वकील का किरदार निभाते हुए दिखाई दी थीं। अब फैंस 2025 में इसका दूसरा सीजन देख पाएंगे। इस सीरीज के नए पार्ट के फरवरी में हॉटस्टार पर स्ट्रीम होने की उम्मीद है। कोर्ट रूम ड्रामा सीरीज में एक बार फिर काजोल का जलवा देखने को मिलने वाला है, जो नोयोनिका सेनगुप्ता बनकर फिर छाने के लिए तैयार हैं। ये सीरीज करप्शन और सेक्स स्कैंडल पर आधारित है।

रक्त ब्रह्माण्ड (Rakht Bramhand)

राज और डीके की आगामी वेब सीरीज ‘रक्त ब्रह्माण्ड- द ब्लडी किंगडम’ इस साल की मोस्ट अवेटेड सीरीज में से एक है। इस फैंटसी ड्रामा सीरीज में सामंथा रूथ प्रभु, वामिका गब्बी, अली फजल और आदित्य रॉय कपूर लीड रोल में दिखाई देने वाले हैं। निर्माता राज और डीके की इस सीरीज का निर्देशन ‘तुम्बाड’ फेम राही अनिल बर्वे कर रहे हैं। इसका प्रीमियर ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर होने की संभावना है।

द फैमिली मैन 3 (The Family Man 3)

ओटीटी पर सबसे ज्यादा सक्सेसफुल सीरीज की अगर गिनती हो, तो उसमें मनोज बाजपेयी स्टारर ‘द फैमिली मैन’ का नाम जरूर शामिल होगा। इस सीरीज के अभी तक दो सीजन आ चुके हैं और दोनों ही सीजन को लोगों ने काफी पसंद भी किया था। थ्रिलर सीरीज का पहला पार्ट 2019 में स्ट्रीम हुआ था और दूसरा 2021 में आया। अब फैंस इसके तीसरे सीजन का काफी बेसब्री के साथ इंतजार कर रहे हैं।

इस सीरीज की रिलीज डेट का ऐलान अभी नहीं हुआ है, लेकिन ये तय है कि ‘द फैमिली मैन 3’ 2025 में रिलीज होगी और इस बार भी इसे प्राइम वीडियो पर ही स्ट्रीम किया जाएगा। राज और डीके की इस सीरीज में मनोज बाजपेयी के अलावा प्रियामणि, शारिब हाशमी और श्रेया धनवंतरी नजर आ सकती हैं और साथ ही निम्रत कौर इस बार नए सीजन का पार्ट बन सकती हैं। हालांकि, इसे लेकर अभी कन्फर्मेशन नहीं है। इसी के साथ ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर 2025 में कई बेहतरीन थ्रिलर सीरीज के सीक्वल देखने को मिलने वाले हैं। इस पूरी खबर को यहां पढ़ें