दिग्गज एक्टर नसीरुद्दीन शाह ने हाल ही में विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ की आलोचना की थी। अब इसपर विवेक अग्निहोत्री की पत्नी/एक्ट्रेस पल्लवी जोशी ने प्रतिक्रिया दी है। दरअसल हाल ही में मीडिया इंटरेक्शन के दौरान नसीरुद्दीन शाह ने कहा था ‘द कश्मीर फाइल्स’, ‘गदर 2’ और ‘द केरल स्टोरी’ जैसी फिल्में वास्तव में हानिकारक हैं। अभिनेता की इस टिप्पणी से पल्लवी जोशी काफी दुखी हैं।

ई-टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में पल्लवी जोशी ने कहा कि ऐसा बोलने से पहले अभिनेता को कम से कम फिल्म को एक बार देखना चाहिए था। “हो सकता है फिल्म देखने के बाद उनकी सोच बदल जाती।” Gadar 2 के डायरेक्टर अनिल शर्मा ने भी नसीर के बयान पर यही बात कही है। पल्लवी ने कहा कि वह नसीर का बहुत सम्मान करती हैं। लेकिन उनकी टिप्पणी से वह बहुत आहत हैं।

विवेक अग्निहोत्री ने भी नसीर के बयान पर प्रतिक्रिया दी है। बॉलीवुड लाइफ को दिए इंटरव्यू में अग्निहोत्री ने कहा,”कुछ लोग जीवन में निराश होते हैं। वे हमेशा नकारात्मक खबरों पर विश्वास करते हैं।” बता दें कि नसीरुद्दीन शाह, विवेक अग्निहोत्री की फिल्म The Tashkent Files में काम कर चुके हैं।

फ्री प्रेस जरनल के साथ इंटरव्यू में नसीरुद्दीन शाह ने कहा था,”‘द केरल स्टोरी’, ‘द कश्मीर फाइल्स’ और ‘गदर-2’ जैसी फिल्में, मैंने उन्हें नहीं देखा है लेकिन मुझे पता है कि वे किस बारे में हैं। यह परेशान करने वाली बात है कि ‘कश्मीर फाइल्स’ जैसी फिल्में इतनी हिट हो रही हैं, जबकि सुधीर मिश्रा, अनुभव सिन्हा की बनाई गई फिल्में हैं और हंसल मेहता, जो अपने समय की सच्चाई को दिखाने की कोशिश कर रहे हैं। उनकी फिल्मों को पसंद नहीं किया जा रहा है। लेकिन ये जरूरी है कि ये फिल्ममेकर हार ना मानें और कहानियां सुनाते रहें।”

बता दें कि ‘द कश्मीर फाइल्स’, ‘द केरल स्टोरी’ और ‘गदर 2’ ने वैश्विक स्तर पर कुल मिलाकर 1200 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की है। ‘गदर 2’ वर्तमान में हिंदी भाषा की फिल्म के लिए ‘पठान’ के सर्वकालिक रिकॉर्ड को चुनौती दे रही है, और इसने भारत में लगभग 520 करोड़ रुपये कमाए हैं। पल्लवी जोशी और विवेक अग्निहोत्री एक साथ नई फिल्म ‘द वैक्सीन वॉर’ के साथ वापसी करेंगे, जो 28 सितंबर को रिलीज होगी।