Pallavi Joshi: पल्लवी जोशी जल्द ही फिल्म ‘द ताशकंद फाइल्स’ में नजर आने वाली हैं। फिल्म देशभर के सिनेमाघरों में 12 अप्रैल को रिलीज हो रही है, ऐसे में फिल्म के कलाकार इस फिल्म का जी जान से प्रमोशन कर रहे हैं। हाल ही में पल्लवी जोशी ने उन सभी सितारों को लेकर रिएक्ट किया जिन्होंने पिछले दिनों देश में ‘असुरक्षा का माहौल’ फैलने पर ‘देश छोड़ने’ की बात की थी। आमिर खान, नसीरुद्दीन शाह और आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान इस तरह के बयान देकर सुर्खियों में आ चुके हैं। ऐसे में एनबीटी को दिए इंटरव्यू में एक्ट्रेस पल्लवी जोशी ने कहा- आप लोग जाइए पाकिस्तान, अगर आप वहां खुश हैं तो जरूर जाइए। अगर आप यहां अपने आप को असुरक्षित महसूस करते हैं तो जरूर जाइए। निकल जाइए यहां से।’

रिपोर्ट के मुताबिक पल्लवी ने कहा- ‘मैं जानती हूं कि देश में असुरक्षित महसूस करने वाली बात नसीरुद्दीन शाह ने कही थी। उन्हें लगता है कि वह भारत में सुरक्षित नहीं है। ऐसे में उन्हें वहां जाना चाहिए जहां वे सुरक्षित हैं। यह उनके विचार हैं इसमें हम कुछ नहीं कह सकते।’

बता दें, देश में असुरक्षित महसूस करने को लेकर आमिर खान कुछ वक्त पहले काफी चर्चा में थे। ऐसे में वह सोशल मीडिया पर ट्रोल होने लगे थे। आमिर ने कहा था कि देश का माहौल देख उन्हें लगने लगा है कि वह यहां से बाहर चले जाएं। इसके अलावा आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान ने भी कहा था कि वह पाकिस्तान में ज्यादा खुश रहेंगी।

सोनी की अपकमिंग फिल्म ‘नो फादर्स इन कश्मीर’ के प्रमोशन के दौरान एक्ट्रेस ने कहा था कि ‘हम जितने (ग्लोबल) मॉडर्न और एडवांस हो रहे हैं, हम उसके विपरीत जा रहे हैं। लोग मुझे अकसर कहते हैं कि मुझे पाकिस्तान चले जाना चाहिए, तो मुझे भी लगता है कि हां चले जाना चाहिए। जब कोई देश की बुराई करता है तो उसे देशद्रोही कह दिया जाता है। मुझे भी कहा जाता है। मैं मानती हं कि देश से अगर हम प्यार करते हैं तो इसकी आलोचना भी करेंगे।’

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)