सिंगर पलाश मुच्छल की पर्सनल लाइफ बीते कुछ समय से चर्चा का हिस्सा है। स्मृति मंधाना से शादी टूटने के बाद अब सिंगर एक गंभीर आरोप में घिर गए हैं। धोखाधड़ी के नए मामले के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया है। लोग सिंंगर पर लगे आरोपों की चर्चा कर रहे हैं, और अपनी राय भी मामले में पेश कर रहे हैं। आइए जानते हैं कि पलाश मुच्छल पर क्या आरोप लगाए गए हैं?

यह मामला महाराष्ट्र के सांगली जिले का है। जहां पर एक एक्टर और फिल्म निर्माता ने पलाश मुच्छल के खिलाफ 40 लाख रुपये हड़पने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज करवाई है। समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है। हालांकि, पलाश को लेकर सामने आई इस खबर ने हर किसी को हैरानी में डाल दिया है। इतना ही नहीं, कुछ समय पहले पलाश की तारीफ करने वाले लोगों ने ही अब उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल करना शुरू कर दिया है।

PTI की रिपोर्ट के मुताबिक, 34 वर्षीय अभिनेता और निर्माता विद्यान माने ने गुरुवार के दिन सांगली पुलिस स्टेशन में पलाश मुच्छल के खिलाफ FIR दर्ज करवाई। विद्यान ने शिकायत में यह दावा किया है कि पलाश के साथ उनकी मुलाकात 5 दिसंबर 2023 को सांगली में हुई थी। उस समय पलाश ने निर्माता को उनकी अपकमिंग फिल्म नजारिया में निवेश करने का ऑफर दिया था।

शिकायतकर्ता ने यह आरोप भी लगाया कि पलाश ने उनसे पैसे निवेश करने के बाद वादा किया था कि ओटीटी रिलीज के बाद उन्हें 25 लाख के निवेश पर 12 लाख रुपये का मुनाफा भी हो सकता है। इतना ही नहीं, आरोप में यह भी किया गया है कि सिंगर पलाश ने डील के तहत शिकायकर्ता को फिल्म का एक रोल भी ऑफर किया था।

यह भी पढ़ें: Battle of Galwan का गाना कल होगा रिलीज, सलमान खान ने दिखाई ‘मातृभूमि’ की झलक

पुलिस शिकायत में दी गई जानकारी के अनुसार, पहली मुलाकात के बाद पलाश और विद्यान की मुलाकात साल 2023 से 2025 के बीच कई बार प्रोजेक्ट के सिलसिले में हुई। बाद में जब पैसे वापसी की मांग की गई, तो पलाश ने कोई जवाब नहीं दिया। इसके बाद उन्होंने पुलिस से संपर्क करना सही समझा। बता दें कि पलाश मुच्छल ने अभी तक आरोपों पर कोई रिएक्शन अभी तक नहीं दिया है।