म्यूजिक कंपोजर और फिल्ममेकर पलाश मुच्छल पिछले काफी समय से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। दरअसल, पलाश और भारतीय महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना की शादी 23 नवंबर, 2025 को होने वाली थी, लेकिन शादी वाले दिन ही क्रिकेटर के पिता को हार्ट अटैक आ गया, जिसके बाद यह शादी नहीं हो पाई। कुछ लोगों ने कहा कि शादी पोस्टपोन हुई है, तो कुछ ने कहा कि कैंसिल हो गई। फिर 7 दिसंबर, 2025 को स्मृति ने आधिकारिक पुष्टि कर दी थी कि शादी अब नहीं होने वाली।
इसके बाद सोशल मीडिया पर हर तरफ यह खबर फैल गई और कुछ लोगों ने तो म्यूजिक कंपोजर पर स्मृति को धोखा देने तक का आरोप लगाया। हालांकि, क्रिकेटर ने इस पर कोई रिएक्ट नहीं किया। इसके अलावा हाल ही में अभिनेता-निर्माता विद्यान माने ने पलाश पर 40 लाख रुपये की धोखाधड़ी का आरोप लगाया और यह भी आरोप लगाया कि वह स्मृति के प्रति वफादार नहीं थे।
अब, सिंगर ने विद्यान के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की है और उनके खिलाफ 10 करोड़ रुपये का मानहानि का मुकदमा दायर किया है। इस बात की जानकारी खुद पलाश ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करके दी है।
पलाश ने पोस्ट में लिखी ये बात
शनिवार को अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर पलाश ने एक स्टोरी शेयर की और उसमें लिखा, “मेरे वकील श्रेयांश मिथारे ने सांगली के विद्यान माने को 10 करोड़ रुपये का मानहानि का कानूनी नोटिस भेजा है, क्योंकि उन्होंने मेरी इज्जत और कैरेक्टर को खराब करने के जानबूझकर इरादे से झूठे, अपमानजनक और बहुत ज्यादा मानहानिकारक आरोप लगाए हैं।”
बता दें कि न्यूज एजेंसी PTI के अनुसार, 34 साल के एक्टर-प्रोड्यूसर विद्यान माने ने महाराष्ट्र के सांगली जिले में पुलिस से संपर्क किया और पलाश मुच्छल पर 40 लाख रुपये की धोखाधड़ी का आरोप लगाया। विद्यान ने मंगलवार को सांगली के पुलिस सुपरिटेंडेंट को एक एप्लीकेशन दी, जिसमें सिंगर-फिल्ममेकर के खिलाफ शिकायत दर्ज करने की मांग की गई थी।
शिकायत के अनुसार, पलाश 5 दिसंबर, 2023 को सांगली में माने से मिले। मीटिंग के दौरान विद्यान ने फिल्म प्रोडक्शन में इन्वेस्ट करने में दिलचस्पी दिखाई, जिसके बाद कथित तौर पर पलाश ने उन्हें अपने आने वाले प्रोजेक्ट, नजरिया में प्रोड्यूसर के तौर पर इन्वेस्ट करने का मौका दिया। विद्यान ने दावा किया कि उनकी मुलाकात पलाश से उनकी पूर्व मंगेतर स्मृति मंधाना के पिता ने करवाई थी।
शिकायतकर्ता ने आगे आरोप लगाया कि पलाश ने उन्हें भरोसा दिलाया था कि फिल्म के OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने के बाद 25 लाख रुपये के इन्वेस्टमेंट पर 12 लाख रुपये का प्रॉफिट होगा और साथ ही उन्हें प्रोजेक्ट में एक रोल देने का भी वादा किया था। इसके बाद दो बार मिलने के बाद विद्यान ने कथित तौर पर मार्च 2025 तक पलाश को कुल 40 लाख रुपये दिए। हालांकि, जब प्रोजेक्ट पूरा नहीं हुआ, तो विद्यान ने रिफंड मांगा लेकिन कोई जवाब नहीं मिला, जिसके बाद उन्होंने पुलिस से संपर्क किया।
अपने ऊपर लग इन आरोपों से इनकार करते हुए पलाश ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, “सांगली के विद्यान माने द्वारा सोशल मीडिया पर लगाए गए आरोपों के संबंध में मैं यह कहना चाहता हूं कि मेरे खिलाफ ये दावे पूरी तरह से बेबुनियाद और तथ्यात्मक रूप से गलत हैं। ये मेरी इज्जत खराब करने की बुरी नीयत से किए गए हैं और इन्हें बिना चुनौती के नहीं छोड़ा जाएगा। मेरे वकील श्रेयांश मिथारे सभी कानूनी रास्ते तलाश रहे हैं और इस मामले से उचित कानूनी चैनलों के जरिए सख्ती से निपटा जाएगा।”
पलाश ने डिलीट किए पोस्ट
बता दें कि दूसरी तरफ पलाश ने अब सोशल मीडिया से अपनी और स्मृति की सभी फोटो-वीडियो भी डिलीट कर दी हैं। म्यूजिक कंपोजर का अकाउंट देखने के बाद पता चलता है कि अब वह सभी पोस्ट गायब हो गए हैं।
