श्वेता तिवारी के पर्सनल लाइफ में कई ट्रैजडी हुए हैं, दो बार शादी हुई और दोनों ही बार पति से उन्हें अलग होना पड़ा। दो अलग शादियों से श्वेता दो बच्चे हुए। बेटा रेयांश अभिनव और श्वेता के बेटे हैं। वहीं पलक श्वेता और राजा चौधरी की बेटी हैं। पलक तिवारी ने खुलासा किया कि उनकी मां श्वेता कई सालों से अकेले ही घरफ चला रही हैं। इसके साथ ही श्वेता दोनों बच्चों को भी अकेले ही पाल रही रहीं। पलक तिवारी अब बड़ी हो गई हैं और वह घर की जिम्मेदारियों में मां का हाथ बांटना चाहती हैं।
टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि अब उनके जीवन का मुख्य लक्ष्य अपने परिवार का पालन-पोषण करना है क्योंकि वह अपनी मां श्वेता तिवारी पर अब और बोझ नहीं डालना चाहतीं और परिवार में कमाने वाले की जिम्मेदारियों को समान रूप से साझा करना चाहती हैं।
पलक तिवारी ने इंटरव्यू के दौरान बताया कि वह अपनी सिंगल मदर को सपोर्ट करना चाहती हैं। चूंकि अब पलक को ढेरों काम मिल रहे हैं और पलक के बैक टू बैक धमाकेदार म्यूजिक वीडियोज आ रहे हैं। दूसरी तरफ सोशल मीडिया सेंसेशन बनीं पलक की खूबसूरती के अपने अलग ही जलवे हैं।
आरजे सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में (Palak Tiwari) कहती हैं, “मैं खुद को प्रूव करना चाहती हूँ, मेरे जीवन का अंतिम उद्देश्य अपने परिवार के लिए उतना सब करना है जिससे उन्हें कभी किसी चीज के बारे में चिंता करने की जरूरत ना पड़े। क्योंकि मेरी मां ही हमेशा से अकेली कमाने वाली रही हैं। मैं उनकी सारी चिंताएं दूर करना चाहती हूँ।
आगे उन्होंने बताया कि मैं इतनी सक्षम बनना चाहती हूं और ढेर सारा कमाना चाहता हूं ताकि मैं अपने भाई को जिंदगी भर अच्छी एजुकेशन दे पाऊं। मैं अपनी मां, मेरे नाना-नानी के मेडिकल बिल का भुगतान कर पाऊं। आशा है कि उन्हें कभी अस्पताल का मुंह न देखना पड़े। जो भी मेरे परिवार को चाहिए मैं वो सबकुछ फुलफिल करना चाहती हूँ। मैं शख्स बनना चाहती हूं जिस पर वे भरोसा कर सकें।