टीवी की मशहूर एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी पिछेल कई दिनों से सोशल मीडिया पर चर्चाओं में बनी हुई हैं। दरअसल हाल ही में पलक को अभिनेता सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान के साथ देखा गया था। उस दौरान अभिनेत्री मीडिया से अपना चेहरा छुपाते हुए नजर आई थीं। इसी वजह से सोशल मीडिया पर उनके इब्राहिम के साथ लिंकअप की खबरें फैलने लगी थी।

पलक ने जब पैपराजी को देखकर अपना चेहरा छुपाया था तो सभी ये कयास लगाने लगे थे कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। हालांकि किसी तरह भी इस बात की कोई पुष्टि नहीं हुई थी। वहीं अब अभिनेत्री पलक तिवारी ने खुलासा किया है कि वो इब्राहिम अली खान से क्यों मिली थीं।

तजा रिपोर्ट के अनुसार पलक तिवारी और इब्राहिम अली खान प्रोफेशनल काम के चलते एक-दूसरे से मिले था। ये साफ हुआ है कि पलक और इब्राहिम डेट नहीं कर रहे हैं। हाल ही में पलक ने ‘इंडिया टुडे’ को एक इंटरव्यू दिया गया था, जिसके मुताबिक पलक और इब्राहिम एक अच्छे दोस्त हैं। इस समय इब्राहिम फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में असिस्टेंट डायरेक्टर काम कर रहे हैं और पलक अब कुछ फिल्मों में काम करना चाहती हैं।

वहीं पलक और इब्राहिम के कॉमन दोस्त है। जिसकी वजह से दोनों की मुलाकात हुई थी। इस दौरान ये भी खुलासा किया गया कि पलक तिवारी को हार्डी संधू के गाने ‘बिजली बिजली’ में काम करने के बाद कई सारे ऑफर्स भी मिल चुके हैं।

बता दें, 21 जनवरी 2022 की रात को इब्राहिम अली खान और पलक तिवारी को मुंबई के कैफे के बाहर साथ देखा गया था। जिसके बाद दोनों को इस तरह साथ देख सभी हैरान रह गए थे और सोचने लगे थे कि क्या वो दीनार डेट पर गए थे। ठीक इसके बाद दोनों को साथ में एक ही कार में बैठे हुए देखा गया था। उस दौरान जब मीडिया ने उन्हें देखा तो पलक अपना चेहरा छुपाती दिखीं नजर आई थीं और उनके साथ बैठे इब्राहिम शरमा रहे थे।

पलक तिवारी के काम की बात करें तो वो जल्द ही अरबाज खान और तनीषा मुखर्जी के साथ फिल्म ‘रोजी’ से अपना बॉलीवुड डेब्यू करने वाली हैं। बता दें, ये फिल्म साल 2021 में रिलीज होने वाली थी लेकिन अभी भी इसकी रिलीज की कोई खबर सामने नहीं आई है। वहीं इब्राहिम अली खान की बात करे तो वो जोया अख्तर की फिल्म ‘द आर्चीज’ से इंडस्ट्री में कदम रखेंगे।