टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) की लाडली पलक तिवारी (Palak Tiwari) ने हाल ही में सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ (Kisi Ka bhai Kisi ki jaan) से बॉलीवुड में डेब्यू किया है। इसमें उनकी एक्टिंग को काफी पसंद किया जा रहा है। डेब्यू करके वो काफी खुश भी हैं। वो अपनी डेब्यू और पर्सनल लाइफ को लेकर अक्सर ही सुर्खियों में रही हैं। उनका नाम अक्सर सैफ अली खान (Saif Ali khan) के बेटे इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali khan) के साथ जुड़ता रहा है। इसी बीच अब अक्ट्रेस ने अपने एकतरफा प्यार का खुलासा किया है। साथ ही मां श्वेता तिवारी के साथ अपने बॉन्ड के बारे में बताया है।

हार्डी संधू के म्यूजिक वीडियो ‘बिजली बिजली’ (Bijli Bijli) से करियर की शुरुआत करने वाली पलक तिवारी ने हाल ही में मिड डे से बातचीत की है। इस दौरान उन्होंने सलमान खान की फिल्म में काम करने और अपनी मां श्वेता तिवारी के लिए बात की और कहा कि ‘उन्हें लगता है कि अगर उनकी मां श्वेता तिवारी को इस बात का एहसास नहीं होता कि वो सलमान खान की फिल्म में काम कर रही हैं तो वो उन पर ज्यादा नजर रखतीं। हालांकि, वो ये जानकर निश्चिंत थीं कि पलक सलमान की फिल्म में काम कर रही हैं। इसलिए सब कुछ आसानी से हो गया।’

पलक ने ‘एकतरफा प्यार’ का किया खुलासा

पलक तिवारी ने अपने इंटरव्यू में एकतरफा प्यार के बारे में बात की और कहती हैं कि ‘उनके केस में 50-50 नहीं है। बल्कि वो इसे एकतरफा प्यार बताती हैं। वो अपनी मां से ओब्सेस्ड हैं और वो बस उन्हें सहन करती हैं और उन्हें करना ही पड़ता है। क्योंकि वो उनकी बेटी हैं। वो मां श्वेता को 30 बार कॉल करती हैं और एक्ट्रेस पलक की ज्यादातर कॉल को अनसुना करती हैं।’

ईद पर सलमान की फिल्म ने किया इतना कलेक्शन

सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ की ओपनिंग धीमी रही मगर इसने दूसरे दिन ईद के मौके पर शानदार कलेक्शन किया। इसने 28.32 करोड़ का कलेक्शन किया है। जबकि फिल्म की फर्स्ड डे ओपनिंग 15.81 करोड़ रही है। फिल्म को 21 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया। इसमें सलमान के साथ पूजा हेगड़े, शहनाज गिल, वेंकटेश दग्गुबाती, जगपति बाबू, भूमिका चावला, विजेंदर सिंह, अभिमन्यु सिंह, राघव जुयाल, सिद्धार्थ निगम, जस्सी गिल और विनाली भटनागर जैसे एक्टर्स भी अहम भूमिकाओं में हैं। इसका निर्देशन फरहाद सामजी ने किया है।