बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान और टेलीविजन अभिनेत्री श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी को शुक्रवार रात मुंबई के एक कैफे से साथ बाहर निकलते देखा गया। इन स्टार किड्स ने जाहिर तौर पर रेस्टोरेंट के बाहर लगे शटरबग्स से बचने की कोशिश की। हालांकि इसके बाद दोनों को एक साथ रेस्टोरेंट से बाहर निकलते देखा गया। इब्राहिम और पलक की फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। दोनों को साथ देख मीडिया में कई तरह की खबरें भी फैलने भी लगी हैं।
बता दें, पलक तिवारी और इब्राहिम अली खान को साथ में एक ही कार में सवार होते हुए देखा गया। साथ ही एक पपराजी अकाउंट द्वारा इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि पलक अपना चेहरा छुपा रही हैं। इस दौरान इब्राहिम ने ब्लैक डेनिम्स के साथ ब्लैक टी-शर्ट पहनी थी, जिसे ब्राउन जैकेट के साथ पेयर किया गया था, और पलक स्पेगेटी टॉप और डिस्ट्रेस्ड डेनिम्स में नजर आ रही थीं।
पलक तिवारी द्वारा इस तरह अपना चेहरा छुपाने को लेकर कई सवाल खड़े हो गए हैं। सोशल मीडिया पर यूजर्स जानना चाह रहे हैं कि पलक क्यों अपना चेहरा छुपा रही थीं। पलक का ये वायरल वीडियो देख एक यूजर ने लिखा है ‘दोस्तों आपने अपनी पूरी कोशिश की लेकिन आप जानते हैं कि पपराजी अधिक बुद्धिमान हैं’। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, ‘इन दोनों के बीच क्या चल रहा है?’ तो किसी ने कमेंट करते हुए कहा ‘उसे अपना चेहरा छिपाने की कोई आवश्यकता नहीं थी’।
गौरतलब है पलक तिवारी को आखिरी बार हार्डी संधू के म्यूजिक वीडियो ‘बिजली-बिजली’ में देखा गया था। इसी के साथ पलक जल्द ही विवेक ओबेरॉय की फिल्म ‘रोज़ी: द केसर चैप्टर’ से अपना बॉलीवुड डेब्यू भी करने वाली हैं। इसके अलावा पलक तिवारी को सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव देखा जाता है। आए दिन वो अपनी फोटोज और वीडियो फैन्स के साथ शेयर करती नजर आती हैं। उनके द्वारा किए गए पोस्ट को फैन्स काफी पसंद भी करते हैं।
वहीं इब्राहिम की बात करें तो वो एक अभिनेता बनने की इच्छा रखते हैं। इस वक्त वो करण जौहर की रणवीर सिंह और आलिया भट्ट-स्टारर ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में सहायक निर्देशक के रूप में काम कर रहे हैं।