Palak Tiwari And Ibrahim Ali Khan: टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी इन दिनों मालदीव में वेकेशन एन्जॉय कर रही हैं। बीते दिन उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर कई फोटोज और वीडियो शेयर किए थे। इसके बाद सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान ने भी सोशल मीडिया पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह मालदीव में वेकेशन एन्जॉय करते हुए दिखाई दे रहे हैं। ऐसे में अब इन तस्वीरों को देख फैंस दोनों से कई सवाल कर रहे हैं।

साथ में हैं पलक तिवारी और इब्राहिम खान?

दरअसल, पिछले काफी समय से यह खबरें आ रही है कि पलक तिवारी और इब्राहिम दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। हालांकि, दोनों में से किसी ने भी इस मुद्दे पर खुलकर बात नहीं की है। कई बार दोनों स्टार्स को एक साथ कई जगहों पर स्पॉट भी किया गया है। ऐसे में अब एक ही जगह से इनकी तस्वीरें देख दोनों के रिलेशनशिप की खबरों को हवा मिल गई है।

पिछले दिनों पलक तिवारी ने अपनी बिकिनी तस्वीरें शेयर कर सोशल मीडिया पर आग लगा दी थी। ऐसे में फिर फैंस ने यह नोटिस किया कि एक्ट्रेस इस ट्रिप पर अकेली नहीं गई हैं, बल्कि वह वहां पर अपने रूमर्ड ब्वॉयफ्रेंड इब्राहिम अली खान के साथ हैं। दरअसल, पलक और इब्राहिम दोनों की फोटो का बैकग्राउंड एक जैसा है। ऐसे में फैंस ने इस पर रिएक्ट भी किया है।

एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि पलक ही इब्राहिम की फोटो क्लिक कर रही हैं। दूसरे ने लिखा कि इब्राहिम और पलक फोटोज से अपने रिलेशनशिप की पुष्टि कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि छुपाना भी है और दुनिया को बताना भी है।

इंटरव्यू में पलक ने कही थी ये बात

बता दें कि पलक तिवारी ने कुछ समय पहले एक इंटरव्यू में इब्राहिम को लेकर बात की थी। उस समय एक्ट्रेस ने कहा था कि मैं और वो बहुत अच्छे दोस्त हैं। हम सिर्फ पब्लिक या फिर सोशल गैदरिंग्स में ही मिलते हैं। वहीं, इसके बाद जब हम दोनों टच में नहीं रहते और इब्राहिम मुझे मैसेज भी नहीं करता है। वो मेरा अच्छा दोस्त हैं और मुझे उनकी कंपनी अच्छी लगती है। इस खबर को विस्तार से पढ़ें के लिए यहां क्लिक करें।