Pal Pal Dil Ke Paas, Title Song: सनी देओल के डायरेक्शन में बनी फिल्म पल पल दिल के पास (Pal Pal Dil Ke Paas) का टाइटल ट्रैक सामने आ चुका है। इस फिल्म के जरिए सनी के बेटे करण देओल और सहर बाम्बा बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं। इसी के साथ ही इन दोनों स्टार्स की चर्चा होने लगी है। इस फिल्म का देओल फैमिली फैंस को बेसब्री से इंतजार है। फिलहाल इस फिल्म का टाइटल ट्रैक सामने आया है- पल पल दिल के पास।
गाना बेहद शानदार है। रोमांस की चाशनी में डूबे इस गाने को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। गाने में करण और सहर दोनों एक दूसरे के करीब आते दिखाई देते हैं। सहर के साथ गाने की शुरुआत होती है। देखकर ऐसा लगता है जैसे (फिल्म) कॉलेज के किसी फंक्शन या इवेंट पर दोनों एक दूसरे से अपने प्यार का इजहार इस गाने के जरिए करते हैं।
इस गाने को गाया अरिजीत सिंह और परंपरा ठाकुर ने है। दोनों सिंगर्स की आवाज इस गाने में जादू बन कर उभर रही है। अरिजीत के फैंस तो उनकी आवाज के दीवाने हैं ही इस गाने को भी वह कमेंट सेक्शन में खूब सराह रहे हैं। साथ ही अरिजीत को बेस्ट बता रहे हैं। गाने को कंपोज सचेत परंपरा ने किया है और प्रोड्यूस किया है ऋषि रिच ने। गाने के लिरिक्स सिद्धार्थ गरिमा ने दिए हैं।
बता दें, करण और सहर की फिल्म में अक्षय आहुजा, सचिन खेडेकर, सिमोन सिंह, मेघना मलिक, कामिनी खन्ना और आकाश धार भी हैं। सनी देओल डायरेक्ट इस फिल्म को जी स्टूडियोज और सनी साउंड प्राइवेट लिमिटेड को ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म के प्रोड्यूसर हैं सुनील सेनी।
