पाकिस्तान के स्टार क्रिकेटर शोएब मलिक और भारतीय टेनिस की महान खिलाड़ी सानिया मिर्जा के बीच अनबन की खबरें लंबे समय से आ रही हैं। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि दोनों जल्द ही एक दूसरे से अलग हो सकते हैं।
सानिया मिर्जा और शोएब मलिक ने 2013 में शादी की थी। इन दोनों का एक बेटा भी है, जिसका नाम इजहान मिर्जा मलिक है। पिछले साल के अंत में ऐसी खबरें आई थीं कि शोएब और सानिया के रिश्तों में खटास आ गई है।
जिसके बाद से कयास लगाए जा रहे हैं दोनों तलाक लेकर एक दूसरे का साथ छोड़ सकते हैं। लेकिन दोनों ने इस मामले पर कोई बयान नहीं दिया था। अब शोएब मलिक ने इस मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ी है।
शोएब मलिक ने क्या कहा
पाकिस्तान के एक टीवी चैनल में बातचीत के दौरान शोएब मलिक से पूछा गया ‘खबरें चल रही है, तालुकात अच्छे नहीं है। आप क्या कहना चाहते हैं?’ इस शोएब मलिक ने कहा कि ‘इस पर कुछ भी नहीं। ईद पर मैं कहना चाहूंगा कि अगर हम साथ होते तो बहुत अच्छा होता। लेकिन आईपीएल में उन्हें काम करना है। वह आईपीएल में शो कर रही हैं। इसलिए हम साथ नहीं हैं। हम हमेशा की तरह प्यार साझा करते हैं। मुझे उनकी बहुत याद आती है, जो मैं कह सकता हूं। कुछ पेशेवर काम हैं। लेकिन ईद एक ऐसा दिन है जब आप उन लोगों को बहुत याद करते हैं जो आपके करीब हैं।’
हम ऐसी अफवाहों पर ध्यान नहीं देते- मलिक
शोएब ने आगे कहा कि, ‘हम दोनों ऐसी अफवाहों पर ध्यान नहीं देते हैं। इस तरह से न तो मैंने कोई बयान जारी किया और न ही उन्होंने ऐसा किया।’ हालांकि, इस बारे में सानिया मिर्जा की ओर से खुलकर कभी बयान नहीं आया है। दूसरी ओर, शोएब मलिक सोशल मीडिया पर अक्सर वाइफ और बच्चे को लेकर प्रतिक्रिया देते रहे हैं। बताते चलें कि सानिया मिर्जा अपने टेनिस करियर को अलविदा कहे चुकी हैं. उन्होंने अपना आखिरी प्रोफेशनल टेनिस मैच इस साल फरवरी में डब्ल्यूटीए दुबई ड्यूटी फ्री चैंपियनशिप में खेला था। सानिया ने अपने करियर की शुरूआत साल 2003 की थी। उन्होंने कुल छह ग्रैंड स्लैम जीते।